हाल ही में जोबट थाने में एक ही परमिट पर अलीराजपुर की शराब से लदी वाहन पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। जिसे न्यायालय द्वारा भी अवैध शराब एवम् फर्जी परमिट जारी होने की होने की आशंका जताई थी।पूरी घटना अलीराजपुर जिले के जोबट थाना क्षेत्र की है। जहां 24 अक्टूबर 2024 को जोबट पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर अवैध शराब परिवहन (तस्करी) के दो वाहनों को जिसमें एक कंटेनर सहित दो वाहनों को पकड़ा था । पुलिस द्वारा फलिया चेक पोस्ट पर कंटेनर और बाग रोड रेलवे ब्रिज पर ट्रक को रोक दोनों से कुल 14760 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की थी जिस पर अलग-अलग बैच नंबर और तारीखें अंकित थीं। कंटेनर चालक शांतिलाल उर्फ सुनील और ट्रक चालक गजेंद्र को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था । दोनों के पास शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध परमिट नहीं होने पर जाँच के आदेश जारी किए गए ।