बारहवीं की प्रदेश सूची में 7 नाम व दसवीं की सूची में 8 विद्यार्थियों ने बनाई जगह छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को कक्षा दसवीं बारहवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। परिणाम जारी होते ही छिंदवाड़ा के छात्रों के चेहरे हंसी से खिल उठे। दरअसल इस बार प्रदेश की प्रवीण्य सूची में छिंदवाड़ा के छात्रों का ही दबदबा रहा। कक्षा दसवीं की प्रवीण्य सूची में 8 विद्यार्थियों व बारहवीं की सूची में 7 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इस वर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 83.71 रहा है। जबकि पिछले वर्ष यह केवल 6०.55 यनि इस बार परीक्षा परिणामों में 23 प्रतिशत की बढोत्तरी हुई है। इसी तरह कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 84.०1 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष यह परिणाम 61.19 प्रतिशत रहा था।