मध्य प्रदेश की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट आ चुका है । जिसमें कई बच्चों ने अच्छे अंक लाकर अपने स्कूल गांव और माता-पिता का नाम रोशन किया है । इन सब में एक छात्रा ऐसी भी है जो अपनी आंखों से देखा नहीं सकती । लेकिन इस छात्रा के हौसले को देखकर हर कोई हैरत है यह छात्रा सीहोर जिले के मैना गांव से हैं इनका नाम दीपिका वर्मा है । जो जन्म से ही नेत्रहीन हैं लेकिन उनके माता-पिता ने बच्चों की पढ़ाई के लिए गांव छोड़कर शहर आना ठीक समझा और आज उनकी बेटी ने दिव्यांग होने के बावजूद सामान्य बच्चों के साथ बैठकर परीक्षा दी और 12वीं में उन्होंने 83% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है । हमारे संवाददाता हेमंत माली ने दीपिका वर्मा से कक्षा 12वीं में पास होने के बाद उनके स्कूल और जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए ।