135 विद्यार्थी नही दे पाए नीट परीक्षा चौपहिया वाहन से हो रही थी अवैध शराब तस्करी एक देश एक चुनाव पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में विपक्ष का पक्ष प्रभावी रहा और शहीद विक्की पहाड़े की पुण्यतिथि पर महिला सेवा दल ने दी श्रद्धांजलि छिंदवाड़ा कोतवाली पुलिस ने जिले में सक्रिय कुख्यात चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करीब 48.5 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनमें मुख्य आरोपी अंकित उर्फ भूत शामिल है। आरोपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपने साथियों के साथ मिलकर दिन के समय सूने मकानों की रेकी कर सोना चांदी व नकदी चोरी करता था। आरोपी द्वारा विगत दिनों गुलाबरा क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पीडि़त ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की। पुलिस को पता चला की आरोपी अपने साथियों के साथ गोवा में छूटियां मना रहा है। पुलिस ने गोंवा पहुंचकर समुंदर में छूटी मान रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 430 ग्राम सोना 3 किलो चांदी तीन आईफोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई जिसमें कुल 4521 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 135 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने एनटीए के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सभी केंद्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अधिकारी नियुक्त किए गए थे। एएसपी आयुष गुप्ता ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा के बाद छात्रों ने पेपर को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दीं जहां कुछ को फिजिक्स कठिन लगा वहीं कुछ ने समय की कमी को चुनौती बताया। चौरई के ग्राम कपूर्दा के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन से अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपी योगेश जैन को पकड़ा है जबकि दो अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। वाहन में लगभग दस पेटी अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि शराब कहाँ से लाई जा रही थी। हिन्दी प्रचारिणी समिति द्वारा आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में एक देश एक चुनाव विषय पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष के वक्ताओं ने इसे संघीय ढांचे और लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा बताया जबकि पक्ष ने इसे समय की मांग करार दिया। अनुभवी वक्ताओं के मुकाबले नवोदित प्रतिभाओं ने भी प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। विपक्ष ने इसे आम नागरिकों के अधिकारों पर आघात तो पक्ष ने विकास व संसाधनों की बचत का मार्ग बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विक्रम आहाके ने इसे स्वस्थ लोकतांत्रिक बहस बताया। प्रतियोगिता में अनेक शिक्षाविद छात्र और समिति सदस्य उपस्थित रहे। शहर के नोनिया करबल निवासी शहीद विक्की पहाड़े की पुण्यतिथि पर महिला सेवा दल ने शाहिद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। विक्की पहाड़े जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स में तैनात थे और 2011 में वायुसेना में भर्ती हुए थे वे देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। इस मौके पर महिला सेवा दल की जिलाध्यक्ष डॉ. शबाना यासमीन खान उपाध्यक्ष सिंधु यादव संगीता भट्टी मीनाक्षी यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी ने शहीद की वीरता को नमन करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। बगलामुखी माता मंदिर प्रकट उत्सव का शुभारंभ सांसद बंटी साहू ने लिया आशीर्वाद छिंदवाड़ा के बरारीपूरा स्थित प्राचीन श्री बगलामुखी माता मंदिर में प्रकट उत्सव की शुरुआत सुबह विधि-विधान से की गई। प्रथम दिवस माता का अभिषेक पूजन व सहस्त्र वचन जाप संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू ने मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया। तीन दिवसीय उत्सव के अंतर्गत शनिवार रात 8 बजे देवी जागरण और रविवार रात 8:30 बजे शिव तांडव ग्रुप सोनाखार (डमरू दल) द्वारा विशेष प्रस्तुति होगी। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से आयोजन में शामिल होने की अपील की है। डायल-100 ने निभाई मानवीय भूमिका बीमार व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में देर रात 35 वर्षीय व्यक्ति सनी विंसेंट मसीह की तबीयत अचानक बिगड़ गई। पीड़ित ने स्वयं डायल-112/100 पर कॉल कर सहायता मांगी। सूचना मिलते ही एफआरव्ही वाहन मौके पर पहुंचा और स्टाफ सैनिक मुन्ना लाल उइके व पायलट सतीश नागवंशी ने तत्काल व्यक्ति को शासकीय अस्पताल जुन्नारदेव पहुंचाया। इस मानवीय पहल के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है। जेल में महिला कैदियों को दिया आत्मनिर्भरता का प्रशिक्षण रोटरी क्लब ऑफ प्राइड द्वारा जिला जेल के महिला वार्ड में रविवार को महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कागज़ से बैग और लिफाफे बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। क्लब ने इस दौरान एक स्ट्रेचर भी भेंट किया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक प्रतीक जैन उप अधीक्षक ज्ञानांशु भारतीय सहित क्लब की अध्यक्ष अंजलि नायक और अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। अध्यक्ष अंजलि नायक ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को रिहाई के बाद सम्मानजनक जीवन जीने के लिए तैयार करना है। जिले भर की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज का आयोजन ओलंपिक बैडमिंटन स्टेडियम मे किया गया। जिसमें जिले भर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया उल्लेखनीय है कि बैटमिंटन प्रतिभा खोज चयन स्पर्धा के माध्यम से खिलाडिय़ों के खेल स्तर में सुधार कर उनको आगामी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। आयोजन समिति द्वारा विजेता ओर उपविजेता खिलाड़ी को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। बालिका व बालक वर्ग के 90 खिलाडिय़ों ने स्पर्धा में भाग लिया ।