ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने केन्द्र सरकार के फैसले का किया स्वागत विद्युत समस्या से परेशान ग्राम पंचायत भरवेली के सरपंच गीता अनिल बिसेन के नेतृत्व में पंचों ने सौंपा ज्ञापन मजदूर दिवस पर मजदूरों के संघर्ष और बलिदान को किया याद मांगों को लेकर आंदोलन करने बनाई रणनीति बालाघाट: ओबीसी एससी/एसटी जातिगत जनगणना की लंबे समय से उठ रही मांग पर केंद्र सरकार ने केबिनेट बैठक में निर्णय लिया है। इस फैसले का राष्ट्रीय ओबीसी एससी/एसटी क्रांति मोर्चा ने आतिशबाजी कर स्वागत किया। गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पदाधिकारियों ने चर्चा करते हुए सवाल उठाया कि यह निर्णय कहीं आतंकी हमले से ध्यान भटकाने या सिर्फ चुनावी जुमला तो नहीं। उन्होंने मांग की कि जनगणना शीघ्र कराई जाए और आंकड़े सार्वजनिक हों ताकि सभी वर्गों को उनकी उचित हिस्सेदारी मिल सके। बैठक में उम्मेद लिल्हारे महेश सहारे रहीम खान समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे। भरवेली पंचायत में आर.डी.एस.एस.एस. योजना के तहत विद्युत विस्तार कार्य भोपाल की अशोक बिल्डकॉन को 2022-23 में सौंपा गया था लेकिन कंपनी ने कार्य अधूरा छोड़ दिया। इससे कई वार्डों में बिजली संकट उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है और पंचायत प्रतिनिधियों पर जनता का आक्रोश बढ़ रहा है। सरपंच गीता अनिल बिसेन के नेतृत्व में वार्ड पंचों ने जूनियर इंजीनियर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 7 दिन में समाधान नहीं हुआ तो विद्युत वितरण केंद्र भरवेली में तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा। 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर सीटू यूनियन एम.आर. यूनियन व अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि दी। सीटू अध्यक्ष वाय.आर. बिसेन और एम.आर. यूनियन अध्यक्ष नोकेश बिसेन ने बताया कि 1 मई 1886 को शिकागो में मजदूरों ने 8 घंटे काम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था जिसमें कई मजदूर शहीद हुए। उनकी याद में भारत में 1923 से यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मजदूरों के अधिकारों को लेकर आगामी आंदोलनों की रणनीति भी बनाई गई। मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश वैनगंगा मजदूर यूनियन ने 1 मई को जयहिंद टॉकीज मैदान स्थित कार्यालय में सैकड़ों मजदूरों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन ने कहा कि मजदूर सृजन व निर्माण के प्रतीक हैं फिर भी सबसे अधिक शोषित वर्ग हैं। उन्होंने मजदूरों के स्वास्थ्य शिक्षा और आर्थिक प्रगति के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर व सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु शिविर आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन आशीष शुक्ला ने और आभार प्रहलाद ठाकुर ने जताया। वरिष्ठ पदाधिकारी सत्यम वाघे सहित सभी विंग्स उपस्थित रहे। बालाघाट: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में पुरानी पेंशन बहाली संघ ने अंबेडकर गार्डन से कैंडल मार्च निकालकर शोक और रोष प्रकट किया। अंबेडकर चौक पर मृतकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। संगठन ने पाकिस्तान व आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की अपील की गई। इस घटना की विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी निंदा की है।