Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Apr-2025

930 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामकर खाई साथ जीने मरने की कसमें मोहखेड़ में अंधे कत्ल का 24 घंटे में खुलासा पत्नी निकली साजिशकर्ता राष्ट्रीय मास्टर गेम से 4 गोल्ड लेकर लौटी टीम संबल योजना के तहत 981 हितग्राहियों को 21 करोड़ की राहत राशि वितरित और भगवान परशुराम के जयकारों के साथ निकली रैली अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मंगलवार को इनर ग्राउंड में किया गया। जहां ९३० जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामकर साथ जीने मरने की कसमें खाई कार्यक्रम में जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। बारात निकाली सुबह ९ बजे दशहरा मैदान से की गई। जोकि १०.३० बजे विवाह स्थल इनर ग्राउंड पहुंची। जहां घराती बने पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़े जहां उन्होंने वर वधूओं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद विवेक बंटी साहू महापौर विक्रम अहके जिला अध्यक्ष शेषराव यादव कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह नगर निगम आयुक्त चन्द्र प्रकाश राय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मोहखेड़ थाना अंतर्गत लिंगा बायपास पर खेत की नाली में 90% विघटित अवस्था में अशोक धुर्वे का शव मिला था। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी कांता बाई ने अपने प्रेमी राजू कुडापे और जमाई जगदीश उइके के साथ मिलकर पति की हत्या की। तीनों ने मिलकर अशोक को शराब पिलाकर रस्सी से गला घोंट दिया और शव खेत में फेंक दिया। सायबर सेल और पुलिस टीम की सतर्कता से 24 घंटे में हत्या का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से रस्सी मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय मास्टरर्स गेम प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा की टीम चार स्वर्णपदक लेकर लौटी। जिला ऐथेलेटिक्स संघ के सचिव व कोच राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 से 26 अप्रैल तक यह प्रतियोगिता हुई। इसमें निरपत सिंह ठाकुर ने 75 वर्ष आयु वर्ग में गोला फेंक और चक्की फेंक में स्वर्णपदक व भाला फेंक में सिल्वर पदक प्राप्त किया। अनिल सिंघई ने 65 प्लस पावर लिफ्टिंग में स्वर्णपदक प्राप्त किया।संजय चाटे 65 वर्ष प्लस पावर लिफ्टिंग में स्वर्णपदक प्राप्त किया। इनकी सफलता पर ऐथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अभय दुग्गड़अनिल सक्सेना दुबेलाल अखिलेश खरेडॉ. सर्वोत्तम ठाकुरअजय करोलिया प्रभाकर भुसानकर आदि ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत छिंदवाड़ा जिले के 981 हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से 21 करोड़ 16 लाख रुपये की राशि का वितरण किया गया। यह राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा एक सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की गई। जिला प्रशासन के अनुसार योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 108 छिंदवाड़ा के 83 बिछुआ के 50 चौरई के 95 हरई के 32 जुन्नारदेव के 127 मोहखेड़ के 128 परासिया के 145 और तामिया के 55 हितग्राहियों को लाभ मिला। वहीं नगर निगम एवं विभिन्न नगरपालिकाओं के तहत भी सैकड़ों हितग्राहियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया। ब्रह्म समाज कलण मंडल ने बुधवार को विष्णु के छठें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। शाम केा चार बजे शहर में रैली निकाली गई। रैली में भगवान परशुराम की झांकी भी बनाई गई। इसी के साथ यज्ञोपवीत हुए बटुक भी विशेष रथ में सवार थे। तीन दिनी आयोजन के दूसरे दिन शाम चार बजे संकट मोचन हनुमान मंदिर नरसिंहपुर नाका से वाहन रैली शुरू हुई। रैली में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वर आनंद जी गिरी भी शामिल हुए। समापन पर परशुराम वाटिका में उन्होने आशीर्वचन कहे। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन IFWJ और क्षत्रिय मराठा समाज ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला।यह मार्च मेजर अमित सिंह चौक से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुँचा जहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।।सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों की याद में मौन रखा।वक्ताओं ने आतंकवाद की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की माँग की।इस शांतिपूर्ण मार्च ने शहरवासियों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। संकट मोचन मंदिर परिसर में ब्राह्मण समाज द्वारा दो दिवसीय यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 51 बटुकों का वैदिक विधि से यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद विवेक बंटी साहू महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद विजय पांडे शेषराव यादव धर्मेंद्र मिगलानी व अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। अतिथियों द्वारा सभी बटुकों को भिक्षा एवं फरसे प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम पूजन अभिषेक और आरती से हुई। आयोजन समिति के अंशुल शुक्ला व संदीप अग्निहोत्री ने समाज के सभी वर्गों को आमंत्रित कर आयोजन को सामूहिक स्वरूप दिया। समाज भवन निर्माण में सहयोग हेतु सांसद का सम्मान भी किया गया। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उमरेठ जनपद सदस्य राधा साहू पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ितों ने बताया कि पति की मृत्यु पर स्वीकृत ₹2 लाख और बेटे की मृत्यु पर स्वीकृत ₹20 हजार की राशि दिलाने के एवज में राधा साहू द्वारा पैसे मांगे गए। ₹5000 देने के बाद भी जनपद सदस्य द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई और मामले की जांच की मांग की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री सुगम मानस मंडल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय विचार मंच और ज्ञानवर्धनीय सेवा समिति के सदस्यों सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में अशोक पोपली निरपत ठाकरे रविंद्र पोपली संतोष राय किरण आठले घनश्याम कर्मवीर दीनदयाल मोहन और अधिवक्ता रमेश पोपली ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।