Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Apr-2025

बाबासाहब अंबेडकर की मूर्ति पर पोता काला रंग अशोकनगर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के चेहरे पर काले रंग के निशान लगा गए। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। प्रतिमा की सफाई की। घटना से गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की। सड़क पर बैठकर विरोध जताया। जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर बसपा 2 मई को विरोध-प्रदर्शन करेगी। मध्यप्रदेश में नई तबादला नीति प्रदेश में चार साल बाद तबादलों से रोक हटाई गई है। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने बैठक में मंगलवार को तबादला नीति-2025 को मंजूरी दी। इसमें मंत्रियों को भी तबादले के अधिकार दिए गए हैं। इससे पहले 2022 में जून 2021 की नीति के आधार पर तबादले हुए थे। प्रदेश में 6 लाख 6 हजार नियमित कर्मचारी हैं। नई तबादला नीति में 10% का तबादला होना तय माना जा रहा है। ऐसे में 1 से 30 मई तक 60 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों के तबादले हो सकते हैं। कुक्षी विधायक पर छोटे भाई की पत्नी के गंभीर आरोप कुक्षी विधायक सुरेंद्र हनी सिंह बघेल ने मेरे पति और अपने छोटे भाई को गायब कर दिया है। वे उन्हें पागल घोषित कर हमारी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। 12 फरवरी 2025 को जेठ सुरेंद्र सिंह बघेल ने अपने कुछ लोगों को भेजकर पति को बुलाया। अब वे यह नहीं बता रहे कि मेरे पति कहां पर हैं। ये आरोप हनी बघेल के छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल की पत्नी काम्या सिंह ने वीडियो जारी कर उन पर लगाए हैं। काम्या का ने कहा कि जेठ ने उन पर खर्चे बढ़ने से पति के डिप्रेशन में जाने का आरोप लगाया है। उनका इलाज चल रहा है जो गलत है। उन्होंने मेरे हसबैंड को गायब कर दिया है। एमपी में अक्षय तृतीया पर आज शादियों की धूम अक्षय तृतीया पर प्रदेश भर में विवाह समारोहों की धूम रहेगी। जगह-जगह बारातें निकलेंगी नगाड़े बजेंगे। डीजे की धूम रहेगी। इंदौर में 200 से ज्यादा स्थानों पर विवाह समारोह होने जा रहे हैं। इनमें से 9 स्थानों पर सामूहिक विवाह होंगे।भोपाल के फंदा में 151 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे। वहीं अन्य अलग-अलग विवाह समारोह में 81 जोड़ों की शादी होगी। ग्वालियर में चार समारोह में 172 शादियां की जाएगी। इसी तरह शाजापुर में भी 1200 छिंदवाड़ा में 900 गुना में 66 रतलाम में 6 जोड़ों की शादी होने जा रही है। धार शाजापुर और उज्जैन में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे। छात्राओं से रेप मामले में जांच राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा भोपाल के एक निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुए रेप ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले की अब जांच राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्य समिति जांच करेगी। झारखंड की पूर्व DGP निर्मला कौर समिति की अध्यक्ष नियुक्त की गई। इससे पहले मंगलवार को गैंग की शिकार हुई पांचवीं लड़की सामने आई है। परिजनों के साथ बागसेवनिया थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पीड़िता भोपाल की रहने वाली है। कड़ी सुरक्षा में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। एमपी के शराब कारोबारियों से 7.44 करोड़ जब्त प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को इंदौर भोपाल और मंदसौर में शराब ठेकेदारों के 13 परिसरों पर छापे मारे थे। कार्रवाई के दौरान 7.44 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। बैंक खातों में जमा 71 लाख रुपए और बैंक लॉकर भी फ्रीज किए हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार टीम ने लगभग 16 घंटे तक शराब कारोबारियों से पूछताछ की। ईडी ने कितने बैंक लॉकर को फ्रीज किया है इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। ईडी ने तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के बेटे की शाही बारात मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की जयपुर में मंगलवार रात शादी हुई।सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में रात को दूल्हे प्रबल प्रताप और दुल्हन भरतपुर की अरुंधति सिंह ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।इससे पहले रात करीब साढ़े आठ बजे प्रबल प्रताप की बारात शाही अंदाज में जयपुर क्लब के सामने से जय महल पैलेस के लिए रवाना हुई।शादी में राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मंत्री और राजनेता शामिल हुए। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी शादी समारोह में पहुंचे। एमपी के 40 जिलों में 2-3 मई को बारिश होगी मध्यप्रदेश के करीब 40 जिलों में 2 और 3 मई को बारिश हो सकती है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा उनमें भोपाल जबलपुर और ग्वालियर भी शामिल हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा होगा। हालांकि इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई को प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा। उज्जैन संभाग में लू चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को रतलाम नीमच-मंदसौर में लू का अलर्ट है। वहीं रीवा मऊगंज सीधी सिंगरौली शहडोल और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर उज्जैन समेत बाकी के जिलों में गर्मी का असर बना रहेगा।