राजधानी भोपाल में दिन व दिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है यहां गुंडे बदमाशों में कानून का कोई खौफ नहीं है । राजधानी भोपाल में सबसे पहले कॉलेज की लड़कियों के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया । यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि इसके बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बैखोफ बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को पीट दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । भोपाल में यह मामला भी ठंडा नहीं पड़ा था कि इसके बाद राजधानी के दाना पानी रोड पर दो युवकों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया । इन युवकों ने हाथों में लाठी डंडे लेकर सरेराह वाहन चालकों पर डंडे बरसाए । सड़क पर चलने वाले वाहन चालक किसी तरह से बदमाशों से अपनी जान बचाकर निकलते नजर आए । इस तरह की बढ़ रही घटनाओं ने राजधानी भोपाल की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं । की राजधानी भोपाल में कानून का कोई खौफ नहीं बचा है ।