इन्दौर (ईएमएस) गांधी नगर इन्दौर स्थित श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय गोधा एस्टेट में आचार्य श्री 1008 विशुद्धसागर पट्टाचार्य जी के पद प्रतिष्ठा संस्कार महामहोत्सव के 6 दिवसीय आयोजन का रविवार से आगाज हो गया। महोत्सव की शुरुआत 388 से अधिक संतों के मंगल प्रवेश जुलूस से हुई। करीब 400 साधुओं का ऐतिहासिक और भव्य मिलन एक ऐतिहासिक पल है जब एक साथ श्रमण संस्कृति के इतने मुनिराज एक साथ आए हैं। सुमतिधाम में मंगल प्रवेश जुलूस के पश्चात सुबह 8.30 बजे हजारों समाज बंधुओं की मौजूदगी में आचार्यश्री विशुद्ध सागर महाराज ने सुमतिधाम में बने देशना मंडप का लोकार्पण किया। इसके पश्चात आचार्यश्री के सानिध्य में स्वागत उद्बोधन चित्र अनावरण दौप प्रज्जवलन पाद पक्षालन शास्त्र भेंट संपन्न हुआ। आनन्द पुरोहित/ 27 अप्रैल 2025