Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
28-Apr-2025

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी: आज 28 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स लगभग 800 अंकों की बढ़त के साथ 80000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 230 अंकों की बढ़त है और यह 24260 के स्तर पर है। बैंकिंग मेटल और फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी है जबकि FMCG और IT सेक्टर के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। देवयानी इंटरनेशनल ने खरीदा बिरयानी बाय किलो: देश में फूड चेन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (DIL) ने बिरयानी बाय किलो (BBK) चलाने वाली स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी की 81% हिस्सेदारी खरीद ली है। यह डील 420 करोड़ रुपए में हुई है। DIL पहले से ही KFC पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसे ब्रांड्स का संचालन कर रही है। अब कंपनी भारतीय बिरयानी बाजार में भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। भारतीय सामान बायपास करके पाकिस्तान पहुंच रहा: ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 10 अरब डॉलर यानी 85 हजार करोड़ रुपए का भारतीय माल व्यापार प्रतिबंधों को बायपास करते हुए पाकिस्तान पहुंचता है। यह सामान दुबई सिंगापुर और कोलंबो जैसे बंदरगाहों के जरिए भेजा जाता है जहां बॉन्डेड वेयरहाउस में लेबल बदलकर माल को दूसरे देश का बताकर पाकिस्तान भेजा जाता है। टॉप-10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप बढ़ा: पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे बड़ा गेनर रही जिसका मार्केट कैप 53692 करोड़ रुपए बढ़कर 12.47 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज इंफोसिस SBI HDFC बैंक और ITC के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं भारतीय एयरटेल हिंदुस्तान यूनिलीवर बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू में गिरावट दर्ज की गई है।