Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
27-Apr-2025

अवैध मुरूम उत्खनन बना दो जिंदगियों का काल अवैध गड्ढे में डूबे बच्चा और बुजुर्ग स्कूलों की मनमानी पर कसा शिकंजा: अभिभावकों से वसूली गई राशि होगी वापस और तेल घानी बोर्ड अध्यक्ष रामकिशन साहू बालाघाट प्रवास पर सामाजिक विकास पर चर्चा बालाघाट जिले के ग्राम खमरिया में 26 अप्रैल को एक दुखद घटना घटी जब अवैध मुरूम उत्खनन के कारण एक 8 वर्षीय बालक और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। तालाब में अवैध तरीके से मुरूम खोदने के बाद गहरे गड्ढे बन गए जिसमें खेलते वक्त 8 वर्षीय कार्तिक की डूबने से मौत हो गई। उसे बचाने गए बुजुर्ग बसंत शरणागत भी गहरे गड्ढे में डूब गए और उनकी भी जान चली गई। इस घटना के बाद कंकर मुंजारे पीड़ित परिवार से मिलने खमरिया पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि तालाब से मुरूम निकालने के कारण यह गहरा गड्ढा बन गया था। हालांकि सरपंच के समर्थकों ने घटना को दबाने की कोशिश की लेकिन कंकर मुंजारे ने मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया और अवैध उत्खनन की कड़ी आलोचना की। यह घटना प्रशासन और सरकार की सुस्त रवैया को उजागर करती है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर अशासकीय स्कूलों में पुस्तकें की अनिवार्यता के सम्बंध में हुई जांच में कई स्कूलों की अनियमितताए सामने आयी है। जांच के बाद खुलासा हुआ कि स्कूलों द्वारा एनसीईआरटी सीबीएसई एससीईआरटी द्वारा मुद्रित पुस्तके के अलावा निजी प्रकाशकों की पाठ्य पुस्तकों का चयन कर अभिभावकों को दुकान विशेष निर्धारित स्थान से पुस्तकें खरीदने के लिए अधिक राशि ली गई। इसके बाद ली गई अधिक राशि वापस कराने के लिए एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने दो दलों का गठन किया गया है। गठित समिति के सदस्यों की 26 अप्रैल को स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रकरण से सम्बंधित विषयो पर चर्चा कर ली गई अधिक राशि वापस दिलाने की रूपरेखा तैयार की गई। मध्यप्रदेश तेल घानी बोर्ड के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामकिशन साहू रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में जिला तेली साहू समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान संत जगनाडे महाराज और माता कर्मा के मंदिर निर्माण सामाजिक भवन स्थापना शिक्षा व जागरूकता बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई जिला संरक्षक नारायण मदनकर ने सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी जबकि पूर्व अध्यक्ष कैलाश साहू ने जिला मुख्यालय में मंदिर और भवन निर्माण की आवश्यकता जताई रामकिशन साहू ने कहा कि समाज की एकजुटता से ही मध्यप्रदेश सरकार ने तेल घानी बोर्ड का गठन किया और अब समाज का प्रतिनिधि मंत्री सदैव रहेगा चाहे सरकार किसी भी दल की हो। उन्होंने समाज के निरंतर विकास का आह्वान भी किया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी-भटेरा रेल्वे क्रॉसिंग के बीच एक युवती की मालगाड़ी से कटने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान दुर्गा बिसेन (20 वर्ष) निवासी पीपरटोला किरनापुर के रूप में हुई है जो बूढ़ी में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस व रेलवे अधिकारी पहुंचे। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या या दुर्घटना पुष्टि शेष है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन में हाल ही में हैप्पीनेस योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साधकों ने योग ध्यान प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया के माध्यम से आंतरिक साधना की। साथ ही स्वयंसेवकों ने नगर पालिका परिषद के सहयोग से मोती तालाब व उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जल संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से यह पहल की गई। श्री श्री रविशंकर जी के अनुसार निःस्वार्थ सेवा से मन प्रसन्न होता है और व्यक्ति आत्मविश्वास व ऊर्जा से भर जाता है।