Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
27-Apr-2025

धरमटेकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3.48 लाख कीअवैध शराब जप्त अमरवाड़ा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का किया बड़ा खुलासा 6 बाइक बरामद तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत सांसद के प्रयासों से देवगढ़ की छात्राएं पहली बार करेंगी संसद का भ्रमण मन की बात हर देशवासी के मन की आवाज़ है : शेषराव यादव कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पराग बुनकर और शरद कोलारे को अंग्रेजी व देशी शराब की बड़ी खेप और इलेक्ट्रिक ऑटो सहित पकड़ा। 3.48 लाख रुपये का मशरूका जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं इंद्रा नगर और सारना क्षेत्र से दो अन्य आरोपियों को कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अमरवाड़ा पुलिस ने अंबेडकर पार्क के पास दो संदिग्धों को पकड़ते हुए पूछताछ में छह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 4 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। आरोपियों नजीम कुरैशी और अभिषेक विश्वास ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी कर ग्राहक तलाशने की बात स्वीकार की। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना अमरवाड़ा में मामला दर्ज कर लिया गया है। चौरई थाना क्षेत्र के झिलमिली पुल के पास रविवार को दर्दनाक हादसे में बाइक सवार अनिल उपकरदे (40 वर्ष) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनिल सिहोरामाल से चौरई लौट रहे थे तभी छिंदवाड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे आयशर ट्रक से उनकी मोटरसाइकिल की टककर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल अनिल को परिजन उपचार के लिए छिंदवाड़ा ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चौरई पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से देवगढ़ क्षेत्र की 16 छात्राएं पहली बार दिल्ली स्थित संसद भवन का भ्रमण करेंगी। इनमें से 13 छात्राएं ऐसी हैं जिन्होंने अब तक कभी ट्रेन में सफर भी नहीं किया था। रविवार को सांसद साहू ने परासिया रोड स्थित निवास से छात्राओं को दिल्ली के लिए रवाना किया। सांसद द्वारा छात्राओं और शिक्षकों के दिल्ली यात्रा रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है। रवाना होने से पहले छात्रों ने सांसद का आभार जताया। इस अवसर पर सांसद ने संसद की कार्यप्रणाली और विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी छात्राओं को दी भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने मन की बात कार्यक्रम के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर वर्ग की भावनाओं और समस्याओं को बखूबी समझते हैं और मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका समाधान भी प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम केवल प्रधानमंत्री की नहीं बल्कि हर भारतीय के मन की बात है। श्री यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा थैलेसीमिया सिकल सेल के इलाज के लिए दवाइयां भेजने और प्रवासी भारतीयों द्वारा इथोपिया में दिल के मरीज बच्चों की मदद किए जाने की जानकारी को राष्ट्रीय गौरव बताया। जुन्नारदेव में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को 1021 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ जिसमें तीन निकाह भी शामिल रहे। सांसद बंटी विवेक साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब पिता को सम्मान के साथ बेटी का विवाह करने का हक दिया है। समारोह में विधायक सुनील उईके भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव भाजपा नेता अजय सक्सेना संजन जैनऔर अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी गईं। पुलिस कंट्रोल रूम में 24 से 26 अप्रैल 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय NCL hn प्रोग्राम के चौथे सत्र का समापन रविवार को किया गया। एडीपीओ एफएसएल अधिकारी फिंगरप्रिंट प्रभारी और सीसीटीएनएस टीम द्वारा अपराध अन्वेषण नवीन आपराधिक कानून और उत्कृष्ट विवेचना के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीसीटीएनएस पोर्टल आई गॉट प्लेटफॉर्म और संकलन पोर्टल की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षुओं के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। स्वर्णपुरी सोनगढ़ के संत गुरुदेवश्री कानजी स्वामी के 136वें उपकार दिवस के उपलक्ष्य में छिंदवाड़ा में राजस्थानी गौ सेवा समिति और सर्वोदय अहिंसा टीम ने गौशाला पहुंचकर 180 गौवंश को हरी सब्जी फल मिष्ठान और गुड़ खिलाकर जीव दया का संदेश दिया। इस अवसर पर सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने समिति एवं नगर पालिक निगम का आभार व्यक्त करते हुए ग्रीष्मकाल में पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने की अपील की। आयोजन में भक्ति और सेवा का वातावरण बना रहा। कल्पवृक्ष फाउंडेशन द्वारा लगातार 49वें सप्ताह भी पौधरोपण अभियान जारी रहा।फाउंडेशन द्वारा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 28 नागरिको की स्मृति में पौधे रोपे गए कार्यक्रम में मनोज शाह छोटू ठाकुर कविता जैन और कपिल जैन उपस्थित रहे।फाउंडेशन का संकल्प है हर रविवार पौधरोपण कर शहर और देश को हरा-भरा बनाना। 26 मई 2024 से यह अभियान लगातार जारी है।