Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
26-Apr-2025

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर स्थित अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पहलगाम की घटना पर केंद्र सरकार ने तत्परता से कार्रवाई की है। इसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर और पहलगाम का वातावरण सामान्य हुआ है। उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में अपार उत्साह है और पंजीयन का क्रम लगातार जारी है। यह दर्शाता है कि लोग भारत सरकार की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हैं। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर जारी मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा पत्र जारी किए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सुरक्षाबलों ने पिछले 15 महीनों में लगातार नक्सलियों पर प्रहार किया है जिससे उनके भीतर डर और खौफ का माहौल बना है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील कर रही है। इसके लिए हमारी सरकार ने नई पुनर्वास और राहत नीति भी तैयार की है जिसका लाभ नक्सलियों को उठाना चाहिए। लेकिन नक्सलियों ने सरकार की अपील को दरकिनार कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक नक्सली हथियार नहीं डालते तब तक सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी रहेगी। रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3585 प्रकरणों में जप्त की गई अवैध शराब का नष्टीकरण शुरू कर दिया है। कार्रवाई के तहत 12542 लीटर देसी शराब 5553 लीटर अंग्रेजी शराब 88 लीटर महुआ शराब और 427 लीटर बीयर सहित कुल 18804 लीटर अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति की निगरानी में की जा रही है। बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत मुठभेड़ लगातार पांचवें दिन भी जारी है। आज सुबह 7 बजे से अब तक भारतीय वायु सेना के 4 हेलीकॉप्टर क्षेत्र में देखे गए हैं। आसमान में लगातार हो रही हेलीकॉप्टर गतिविधि के चलते बड़े अपडेट की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक कल रात 10 बजे तक इलाके में भारी फायरिंग और बम धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। ग्रामीणों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी या वीडियो साझा करने से मना किया है। फिलहाल ऑपरेशन बेहद संवेदनशील मोड़ पर है और बड़ी कार्रवाई की आशंका जताई जा रही है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। : छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तान मूल के नागरिकों को जल्द ही राज्य छोड़ना पड़ेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी शॉर्ट वीजा निरस्त कर दिए गए हैं और अब पाकिस्तान के नागरिकों को देश वापस लौटना होगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस निर्णय को पूरी गंभीरता से लागू करेगी।