हैण्ड लाइन में गेप दीजिएगा जंगल में आग बुझाते वक्त फॉरेस्ट चौकीदार पर भालुओं का हमला हालत गंभीर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत यूनियन बैंक ने लगाया ऋण वसूली शिविर कई विवादित मामले सामने आए श्रीराम कॉलोनी में कुत्तों का आतंक पेंटर घायल और रोजगार मेले में 75 युवाओं का चयन छिंदवाड़ा जिले के सीताडोंगरी और रेनीखेड़ा के बीच स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई। जंगल में आग बुझा रहे फॉरेस्ट चौकीदार कन्हैयालाल यादव (41 वर्ष) पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी बीट चौकीदार दीपक उईके और वनरक्षक सागर बागड़ी ने बहादुरी दिखाते हुए घायल को बचाया और तत्काल तामिया अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में वनकर्मियों में दहशत का माहौल है। अक्षय तृतीया के अवसर पर छिंदवाड़ा में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेड परिसर से एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो शहर सहित ग्राम सिवनी प्राणमोती कुसमेंली और बोरिया में बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी देगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रदीपन संस्था द्वारा एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के सहयोग से किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला कोऑर्डिनेटर रामनाथ उइके और उनकी टीम ने किया। कलेक्टर सिंह ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके विरुद्ध जन-जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग विशेष पुलिस इकाई और बाल संरक्षण समिति के अधिकारी उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में गुरुवार को यूनियन बैंक द्वारा बकाया ऋण वसूली के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया जिसमें तहसीलदार के नोटिस के बाद बड़ी संख्या में खाताधारक पहुंचे। शिविर में ऐसे कई मामले सामने आए जहां वर्षों पुराने ऋणों पर पहली बार नोटिस जारी हुए। कुछ मृत खाताधारकों के नाम पर भी नोटिस भेजे गए जबकि बैंक को पहले ही मृत्यु की सूचना दी जा चुकी थी। खाताधारकों ने शिकायत की कि लोक अदालत में मामला जाने के बावजूद बैंक ब्याज सहित भुगतान का दबाव बना रहा है। भोपाल से आए रिकवरी ऑफिसर विष्णु दयाल सिंह ने सभी मामलों की जांच कर समाधान का आश्वासन दिया शहर में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। पूर्व में भी कई लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीराम कॉलोनी निवासी बलराम भास्कर पेंटर को आवारा कुत्ते ने काट लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और हमलों पर शीघ्र नियंत्रण किया जाए ताकि आमजन सुरक्षित महसूस कर सकें। जिला रोजगार कार्यालय शासकीय आईटीआई एवं जिला व्यापार उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आज शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छिंदवाड़ा में युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में कुल 5 कंपनिया शामिल हुई मेले मे कुल 124 युवाओं का पंजीयन किया गया जिनमें से 75 आवेदकों का चयन कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए किया गया। यह मेला युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सफल पहल रहा। पोस्टर-बैनरों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया पुतला दहन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश और तेज होता जा रहा है। जिले में भी आतंकियों की इस कायराना हरकत के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद द्वारा फ़व्वारा चौक पर प्रदर्शन किया गया कार्यकर्ताओ ने कहा कि बार-बार हिंदू समुदाय पर ही रहे हमले न केवल मानवाधिकारो का उल्लंघन है बल्कि की एकता व अखंडता के लिए गंभीर चुनौती है। यह सुनियोजित हिंदू विरोधी आतंक का हिस्सा है। कार्यकर्ताओ ने पोस्टर और तख्तियों के माध्यम से सरकार से आतंकियों के विरोधी कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन के दौरान विभाग संगठन मंत्री श्री गौरव शुक्ला अनुष्का गुप्ता निधि राय शिवानी मंडराह नंदनी सिसोदिया श्रष्टि परतेती एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। टैक्स वृद्धि के विरोध में कांग्रेस का घर-घर हस्ताक्षर अभियान गुरुवार को शहर के वार्ड क्रमांक 40 में शहर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा टैक्स वृद्धि के विरोध में घर-घर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। गुलाबरा व सोनी मोहल्ले में पार्षदों ने लोगों के घरों पर जाकर उनकी राय ली और हस्ताक्षर कराए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए टैक्स का विरोध करना और जनता की सहमति जुटाना था। इस पहल से कांग्रेस को स्थानीय जनसमर्थन मिला और सरकार के प्रति विरोध भी जाहिर हुआ। गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने स्काउट गाइड बच्चों की पहल कलेक्टर ने की सराहना गुरुवार को कलेक्ट्रेड परिसर में बालाजी पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड छात्रों ने गर्मी में पक्षियों के लिए जलपात्र वितरण कर अनूठी पहल की। छात्रों ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को जलपात्र भेंट किए जिसे कलेक्टर ने कलेक्टर परिसर के वृक्ष पर लगाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए अन्य स्कूलों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी व स्काउट गाइड संघ के सदस्य मौजूद रहे। छात्रों ने मोहल्लों में जाकर घर-घर जलपात्र वितरित कर लोगों को भी जागरूक किया। कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर अंजुमन कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन छिंदवाड़ा की अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम गुरुवार को ज्ञापन सौंपा जिसमें पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है। ज्ञापन के माध्यम से कमेटी ने हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। संगठन ने राष्ट्रपति से मांग की है कि हमले के दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें कमेटी के सदर अमसाल खान ने कहा कि मुस्लिम समाज हर प्रकार की आतंकी गतिविधियों का विरोध करता है उन्होंने समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान भी किया। इस मौके पर अंजुमन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। जूनियर वर्ग के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यालय के चेयरमैन संजीव जैन और ब्रजेश महेश्वरी ने आयोजन की सराहना की प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और जागरूकता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगरवासियों से वर्षा से पूर्व पौधारोपण और गर्मी को देलहते हुए पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने की अपील की गई। छात्रों ने पृथ्वी बचाने का संकल्प लेते हुए पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का संदेश दिया। मंचित हुआ मुंशी प्रेमचंद का नाटक सतगति दर्शकों ने की सराहना राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर हर घर अभिनय हर घर नाट्य अभियान के अंतर्गत मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक सतगति का मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन डॉ. पवन नेमा ने किया सह-निर्देशन अदिति जोशी द्वारा किया गया। अदिति जोशी ने बताया कि नाटक की ग्रामीण पृष्ठभूमि को जीवंत बनाने के लिए मंच पर पारंपरिक तत्वों जैसे लकड़ी गोबर लेपन कुल्हाड़ी आदि का प्रयोग किया गया। दर्शकों ने नाटक की प्रस्तुति अभिनय और प्रयोगधर्मिता की खूब प्रशंसा की।