Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Apr-2025

चार धाम यात्रा की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने डीएम सविन बंसल ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप पहुंचे। उन्होंने ट्रांसिट कैंप परिसर का निरीक्षण किया और तमाम विभागों के अधिकारियों से बैठक कर तैयारियों का फीडबैक लिया। अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए उन्हें लापरवाही नहीं करने के लिए कहा। डीएम सविन बंसल के मुताबिक चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को 28 अप्रैल से ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। यात्रा प्रशासन ने इस बार ट्रांसिट कैंप परिसर में 24 और रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 6 ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर तैयार किए हैं। यह सभी पंजीकरण काउंटर 24 घंटे सातों दिन खुलेंगे। लाइन में लगने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने की व्यवस्था भी की है। धर्मशालाओं और आश्रमों में रुकने वाले श्रद्धालुओं को ट्रांजिट कैंप में पंजीकरण करने के लिए नहीं आना पड़ेगा। 25 मोबाइल टीम धर्मशालाओं और आश्रमों में जाकर श्रद्धालुओं का पंजीकरण करने की सुविधा देगी। इसके लिए चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति सहयोग करेगी। रुड़की वन विभाग की टीम ने शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंजरों में बंद बेजुबान पक्षियों कोमुक्त कराया है। शहर के मछली मोहल्ले में इन पक्षियों का कारोबार करने वाले दो लोगों को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई जहां उनसे बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है।वन विभाग की टीम को आशंका है कि इस कारोबार में और भी अन्य लोग जुड़े हो सकते हैं।गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से रुड़की शहर के मछली मोहल्ले में बेजुबान पक्षी जिनमें अधिकतर तोते थे उनको पिंजरे में बंद करके कड़ाके की धूप में छत पर रखा गया था लेकिन इसी बीच वन विभाग के चर्चित वन दरोगा आशुतोष नीम को सूचना मिली कि बिल्डिंग की छत पर भी छुपा कर बड़ी संख्या में छुपाकर तोते रखे गए हैं जिसके चलते आशुतोष ने छत पर पहुंचकर देखा तो उनके होश उड़ गए और सभी पिंजरों को लेकर वह विभाग के कार्यालय में पहुंच गए जहां हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से वन विभाग की टीम पूछताछ करने में जुटी है तोते कहां से आते थे और इनको कहां कहां बेचा जाता था सभी जानकारी जुटाई जा रही है। वन्य जीव पक्षी की धारा के अंतर्गत वन विभाग की टीम कार्रवाई करेगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमली की पूरे देश में निंदा हो रही है वही देहरादून में आतंकी हमले को लेकर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया । क्या पुरुष क्या महिला आज प्रदर्शन में बुजुर्ग और बच्चे भी सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे । पहलगाम में आतंकियों द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों से आए 26 से ज्यादा पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है । उसी क्रम में देहरादून में उत्तराखंड मैदानी मंच ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की । इस दौरान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई । प्रदर्शन देहरादून स्थित गांधी पार्क पर लाल सिंह के नेतृत्व में किया गया जहाँ सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए। हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।प्रशासनिक टीम ने मलिक के बगीचे के पास स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा जहाँ बिना किसी वैध लाइसेंस और फूड सेफ्टी स्वीकृति के कोल्ड ड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि फैक्ट्री में उत्पादित कोल्ड ड्रिंक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं थी।एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई फूड सेफ्टी अधिनियम के अंतर्गत की गई है। फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है और संचालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खाद्य उत्पाद निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है l राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की ओर से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले देश के कई निर्दोष शहीदों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। गांधी पार्क से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला गया l देहरादून के राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क मे अपने संबोधन मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्राण गंवाए। नगर निगम देहरादून में आज नेपाल के महापौर व नगर पालिका के अध्यक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने मेयर देहरादून से मुलाकात करी। मेयर देहरादून ने भी उनका पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए शॉल और बाबा केदारनाथ धाम की प्रतिमा भी भेंट स्वरूप दी। इस दौरान नेपाल के मेयर अशोक कुमार ने कहा कि हमारा यहां आने का उद्देश्य यहां की कार्यप्रणाली को समझना जल कूड़ा प्रबंधन को लेकर जानकारी साझा करना रहा। वहीं मेयर देहरादून ने भी कहा कि दोनों देशों के मेयर के आपसी सहयोग व साझा ज्ञान को लेकर यह महत्वपूर्ण मुलाकात रही। मुनिकीरेती और सीआईयू की टीम ने नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई है पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस और सीआईयू की टीम ने ढालवाला में दबिश दी। इस दौरान तीन संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने संदिग्धों को कुछ दूरी पर जाकर रोक लिया। तलाशी लेने पर संदिग्धों के कब्जे से चरस बरामद हुई। चरस मिलने पर पुलिस और सीआईयू की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुनिकीरेती थाने में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की पहचान सुनील व अमरेश निवासी उत्तरकाशी और आदित्य निवासी पानीपत के रूप में हुई। आदित्य सुनील और अमरेश से चरस खरीदने के लिए आया था। आदित्य और सुनील चरस उत्तरकाशी से लेकर आए थे। सुनील पहले भी जेल की हवा खा चुका है। नशे के सौदागरों को पकड़ने वाली टीम में शामिल वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे आशीष शर्मा प्रदीप रावत और सीआईयू प्रभारी ओमकान्त भूषण व राजेन्द्र रावत को इस बड़ी कामयाबी पर पुलिस कप्तान ने शाबाशी दी है।