कांग्रेस प्रतिनिधियों ने नवीन पटेल के परिजनों से की मुलाकात नकुल नाथ ने दिलाया भरोसा नदी में नहाने गए बालक की डूबने से मौत SDRF टीम ने निकाला शव नदी में नहाते समय बच्ची पर जंगली सूअर का हमला परिवार की सूझबूझ से बची जान जम्होड़ीपंडा केनाल की मशीनों से सफाई जल संकट से निपटने की तैयारी शुरू जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को लेकर हिंदू उत्सव समिति ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान चौरई निवासी नवीन पटेल फंस गए थे। पूर्व सांसद नकुलनाथ को जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल व्यक्तिगत प्रयासों से नवीन पटेल और उनके साथी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवाई। नकुलनाथ ने परिवार से बात कर उन्हें आश्वस्त किया कि वहां पूरी तरह सुरक्षित हैं। कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी पटेल के घर पहुंचे और परिवार से दूरभाष पर नकुलनाथ की बात कराई जिसके बाद परिवारजनों ने उनका आभार व्यक्त किया। कुलबहेरा नदी के घोगरा घाट में दोस्तों के साथ नहाने गए 16 वर्षीय बालक फैज खान की डूबने से मौत हो गई। उसके साथ दो अन्य दोस्त भी थे जो सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोहलानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और SDRF को बुलाया गया। SDRF टीम और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर फैज का शव नदी से बाहर निकाला। शव को मरचुरी रूम में रखा गया है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को नदी में नहा रही बच्ची पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब परिजन नदी में नहा रहे थे और बच्ची उनके साथ थी। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई लेकिन परिवार की तत्परता और सूझबूझ से बच्ची को समय रहते बचा लिया गया। घायल बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। बच्ची की स्थिति पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है और परिजनों को स्थिति की जानकारी दी जा रही है। छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जम्होड़ीपंडा स्थित इंटक वेल केनाल की सफाई मशीनों से प्रारंभ की गई है। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश के आदेश पर केनाल की जल भरण क्षमता बढ़ाने हेतु गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। आगामी गर्मी के मौसम में जल संकट से बचाव के लिए माचागोरा डेम से जुड़ी केनालों की भी सफाई की जा रही है। निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं एसडीएम सुधीर जैन ने भर्तादेव फिल्टर प्लांट और लाडली लक्ष्मी वाटिका का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में जल प्रदाय प्रभारी विवेक चौहान एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा। हिंदू उत्सव समिति छिंदवाड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति ने हमले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पाकिस्तान पर कठोर कदम उठाने की मांग की। साथ ही पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर पुनः सर्जिकल स्ट्राइक की मांग भी रखी। समिति ने हमले में शहीद हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अध्यक्ष गुरजीत सिंह (शंटी) बेदी ने ज्ञापन में अलगाववादियों पर भी कठोर कार्यवाही की मांग की। सांसद बंटी विवेक साहू पिछले दो दिन से भोपाल के प्रवास पर है। इस दौरान उन्होनें अपने संसदीय क्षेत्र के छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में विकासात्मक कामों के लिए विभागीय मंत्रियों से मुलाकात की भोपाल प्रवास के दौरान बुधवार को सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की। विकास कार्यो को गति देने एवं अन्य कार्यो की स्वीकृति सहित राशि की मांग उन्होंने की। सांसद ने सिम्स के निर्माण के साथ दोनेां जिलों में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और यहां व्यवस्थाएं सुलभ कराने के लिए धन्यवाद दिया। दुर्गा सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने वेतन में अनियमितता और सुविधाओं की कमी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गार्डों ने बताया कि उन्हें 18000 रुपये सैलरी बताए जाने के बावजूद केवल 7000 रुपये ही मिलते हैं जबकि वे 12-12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्हें आई कार्ड यूनिफॉर्म जूते और फिटनेस जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। गार्डों ने कलेक्टर से मांग की है कि वेतन संबंधी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए और उचित सुविधाएं प्रदान की जाएं। जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछकर की गई निर्मम हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल और ओजस्विनी महिला परिषद द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला प्रशासन के माध्यम से सौंपे गए इस ज्ञापन में दोषी आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मृत्युदंड देने की मांग की गई। साथ ही जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों की स्थायी सुरक्षा व्यवस्था पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई। ज्ञापन में धार्मिक आधार पर की गई हिंसा को राष्ट्रद्रोह मानने और आतंक फैलाने वाले मदरसों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। मंगलवार को स्पा सेंटर पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान देहात थाना की गाड़ी खराब हो गई जिससे पुलिस को आरोपियों को पैदल ही कोर्ट तक लेकर जाना पड़ा। सड़क पर पैदल चलते आरोपियों ओर पुलिस कर्मियों का दृश्य चर्चा का विषय बन गया। सुरक्षा के साथ सभी आरोपियों को कोर्ट पहुंचाया गया बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए तथा महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। उन्होंने दोनों विभागों को निर्धारित लक्ष्यों की समयसीमा में पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। देश के प्रसिद्ध डायबिटोलॉजिस्ट एवं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक डॉ. प्रदीप गाडगे 26 अप्रैल को वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में आयोजित मधुमेह जांच शिविर एवं सेमिनार में शामिल होने छिंदवाड़ा आएंगे । 27 अप्रैल को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक विवांता हॉस्पिटल में जांच शिविर और दोपहर 3:30 बजे से गुरैया रोड स्थित रानी कोठी में निःशुल्क सेमिनार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव करेंगे एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी रहेंगे। आयोजन का उद्देश्य मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिले की महिला सेल में पदस्थ डीएसपी प्रियंका पांडे को पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा डीजीसीआर (Director General’s Commendation Roll) मेडल से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें महिला अपराध से जुड़े सात अंशुलझे मामलों को सुलझाने और दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने के लिए दिया गया है। डीएसपी प्रियंका पूर्व में सिंगरौली जिले में तैनात थीं जहाँ उनके साहसी और निष्पक्ष कार्यों को विशेष सराहना मिली। पुलिस विभाग ने उनकी प्रतिबद्धता पर गर्व जताया है और यह सम्मान महिला सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है। छिंदवाड़ा। ब्रह्म समाज कल्याण मंडल के मार्गदर्शन में ब्रह्म समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित BSPL क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन विवेकानंद कॉलोनी स्थित टर्फ विकेट में तीन रोमांचक मैच खेले गए। पहले मैच में नटराज ने जय हिंद स्टार को 1 रन से हराया वहीं दूसरे मुकाबले में गडकरी फाइटर्स ने U2 जिमखाना को 5 विकेट से हराया। तीसरे मैच में आदया इवेंट्स ने सिद्धिविनायक स्पोर्ट्स को 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच के बीच मनोरंजक पारिवारिक खेलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।