Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Apr-2025

गर्मियों के दिनों में अक्सर तापमान बढ़ने ओर तेज धूप के चलते त्वचा को नुकसान होता है जिसके चलते अस्पतालों में भी स्किन के मरीजों की भीड़ देखने को मिलती है। ऐसा ही देखने को मिल रहा है शहर के बड़े दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यहां त्वचा के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए अस्पताल की त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ आस्था पंत ने बताया कि सामान्य दिनों में 150 तक मरीज देखने को मिलते हैं लेकिन आजकल त्वचा के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है जिनकी संख्या 200 या उससे अधिक भी देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सीएम आवास में आयोजित प्रातःकालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दोष लोगों पर नहीं बल्कि हमारे देश की संस्कृति शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीकाप्टर से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्मारक स्थल पीठसैंण पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय क्रांति दिवस मेले का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त जिला विकास अधिकारी मंविन्दर कौर आदि मौजूद रहे। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद से उत्तराखंड में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जिलों के एसएसपी को भी अपने जनपदों में सघन चेकिंग के निर्देश दे दिए हैं। इसको लेकर डीजीपी दीपम सेठ ने कहा कि इस घटना के बाद से पूरे राज्य में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सभी जगह अंतरराज्यीय और अंतर जनपदीय बैरियर चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का बड़ी संख्या में आवागमन होता है वहां पर भी सतर्क निगरानी रखी जा रही है और सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर कड़ी नजर रखी जा रही है। देहरादून के कारगी क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग जोन को हटाकर अब ट्रांसफर मैकेनाइज्ड स्टेशन बनाया जा रहा है जिसका बीते दिन नगर आयुक्त और मेयर ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान मैकेनाइज्ड स्टेशन का निर्माण कर रही रासा कंपनी को इसका जल्द ही निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए गए। जिसको लेकर नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि कंपनी के द्वारा सप्ताहभर का समय मांगा गया लेकिन हमने पांच दिन के भीतर कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में बैठक कर भाजपा सरकार पर हमला बोलने की तैयारी शुरू कर दी है जिसके चलते 30 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता संविधान बचाओ रैली निकालने वाले हैं। इस बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह रैली प्रदेशव्यापी होगी और इसमें प्रदेश भर के कांग्रेस के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा की तमाम सरकारें और आरएसएस संविधान और संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग कर रही हैं उसके खिलाफ हम विशाल रैली निकालेंगे जिसके बाद जनपद वार और विधानसभा वार भी हम रैली निकालने की तैयारी कर रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा अब सप्ताह भर में शुरू होने वाली है। इसके लिए सभी विभागों के साथ सूचना विभाग ने भी तैयारियां कर ली है। जहां एक ओर विभिन्न माध्यमों से सूचना विभाग ग्रीष्मकालीन चारधाम यात्रा का प्रचार प्रसार कर रहा है। वहीं देवभूमि के अन्य तीर्थाटन को भी बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए भी वहां का प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिससे श्रद्धालु प्रदेश के अन्य तीर्थाटन के भी दर्शन कर सकें।