Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2025

स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था अनैतिक कारोबार पुलिस ने मारा छापा असम मणिपुर की युवतियां गिरफ्तार सिवनी को पानी देना ठीक लेकिन परम्परा न बनें: कांग्रेस सिंचाई परियोजना के लिए मुख्यमंत्री से स्पेशल पैकेज की मांग कलेक्टर ने जनसुनवाई में 122 मामलों की सुनी समस्याएं कई मामलो का हुआ त्वरित निराकरण लाउडस्पीकर और खुले मांस विक्रय पर लगी रोक बेअसर नागरिकों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन” देहात थाना क्षेत्र के परासिया रोड में स्थित थाई स्पा सेंटर में मंगलवार दोपहर पुलिस ने छापामार कार्यवाही की इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 लोगो को गिरफ्तार किया जिसमें 4 युवक व 2 युवती बताई जा रही है ।थाना प्रभारी जीएस राजपूत ने जानकारी दी कि इस स्पा सेंटर में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो युवतियां असम और मणिपुर की रहने वाली पाई गईं। वहीं स्पा सेंटर का संचालक और मैनेजर जयपुर निवासी हैं। इसके अलावा सिवनी जिले के दो युवक जो ग्राहक के रूप में वहां मौजूद थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। मामले में आगे की जांच जारी है। मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने माचागोरा जलाशय से सिवनी को पानी छोड़े जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेयजल देना उचित है लेकिन यह परम्परा नहीं बननी चाहिए। विधायक सुजीत चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसद इस सामान्य प्रक्रिया को झूठी वाहवाही का जरिया बना रहे हैं। नेताओं ने कहा कि माचागोरा जलाशय से छिंदवाड़ा के 711 गांवों को भविष्य में पानी देना है ऐसे में जलाशय का संतुलन बनाए रखना जरूरी है। साथ ही जमुनिया पेंच माइक्रो 1 व 2 जैसी अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की मांग की गई। जनप्रतिनिधियों ने सीएम और सांसद पर चुनावी घोषणाएं भूलने का आरोप भी लगाया। भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से मुलाकात कर सांसद बंटी साहू ने छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से 190500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई पेयजल उद्योग और बिजली उत्पादन के लिए जल उपलब्ध होगा। पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन कार्यों के लिए विशेष पैकेज की मंजूरी लंबित है। वन भूमि के बदले अन्य जिलों से गैर वन भूमि आवंटन की भी आवश्यकता है। सांसद ने इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेने की मांग मुख्यमंत्री से की है । प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने 122 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। नक्शा दुरुस्त करने सीमांकन अतिक्रमण हटाने आवास पेंशन व आर्थिक सहायता से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए। परासिया के भूमि विवाद का त्वरित निराकरण किया गया। एक महिला के आवेदन में मधुमक्खी के काटने से मृत्यु को प्राकृतिक आपदा की श्रेणी में नहीं मानते हुए अनुदान अस्वीकृत किया गया। विभिन्न गांवों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कुछ मामलों को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हित किया। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत एडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग और खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश के बावजूद इन नियमों के उल्लंघन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं इसी के विरोध में मंगलवार को नागरिक संरक्षण समिति ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर अनियंत्रित रूप से प्रयोग हो रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउडस्पीकर/साउंड सिस्टम) पर रोक लगाने की मांग की गई। समिति ने मुख्यमंत्री द्वारा 13 दिसंबर 2023 को दिए गए निर्देशों का हवाला देते हुए खुली जगहों पर मांस विक्रय पर भी सख्त प्रतिबंध की मांग की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट और एनजीटी के निर्देशों का उल्लेख कर ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्रवाई की अपील की गई। समिति ने नियमों के पालन नहीं होने पर चिंता जताई और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। पांढुर्णा तहसील के खेड़ी पांडेवार गांव में आंधी-तूफान के कारण बिजली के तार टूटकर खेत में गिर गए जिससे स्पार्किंग से आग लग गई। किसान गंगाधर निकाजु के खेत में लगी आग में 150 से अधिक संतरे के पेड़ और मवेशियों का चारा जल गया। मंगलवार सुबह जब किसान खेत पहुंचा तो उसे भारी नुकसान का पता चला किसान ने तत्काल मारूड सब स्टेशन और तहसील कार्यालय को सूचना दी। शिकायत के बाद हल्का पटवारी सुधीर प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया। किसान ने लगभग 1.5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान जताया है मध्यप्रदेश में युवा कांग्रेस चुनावों की घोषणा हो चुकी है जिसमें प्रदेश जिला विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक अध्यक्ष चुने जाएंगे। स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष चौहान ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक होंगे और किसी नेता का नाम अलग से लिए जाने की परंपरा नहीं दोहराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन लिए जाएंगे और 11 मई तक फाइनल लिस्ट जारी होगी। 18 से 35 वर्ष के युवा चुनाव में भाग ले सकेंगे। प्रदेश अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक के पदों के लिए चुनाव होंगे। इस बार पूरी प्रक्रिया आधुनिक एप के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न की जाएगी। युवा सदस्य एप डाउनलोड कर सदस्यता भी ले सकेंगे। वार्ता में कई युकां पदाधिकारी मौजूद रहे। छिंदवाड़ा के ग्राम डूंडा सिवनी में महिला एवं बाल विकास परियोजना व कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के सहयोग से पोषण आहार पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन हुआ। समाजसेवी श्यामल राव ने मिलेट्स जैसे मोटे अनाज के स्वास्थ्य लाभ बताए और फास्ट फूड से बचने की सलाह दी। पर्यवेक्षक अनीता इवनाती ने संतुलित आहार और रंग आधारित भोजन प्रणाली की जानकारी दी। पोषण प्रदर्शनी में चना ज्वार मक्का महुआ फूल इमली कटहल आदि के लाभ बताए गए। वही कार्यकर्ताओं को कुपोषण मिटाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला उसरेठे और सहायिका नीला चौरिया का योगदान सराहनीय रहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संविदा नीति 2025 में किए गए संशोधनों पर नाराजगी जताते हुए सुविधाओं में कटौती को अन्यायपूर्ण बताया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने प्रेस नोट जारी कर सरकार से 8 सूत्रीय मांगें रखी हैं जिसमे संघ ने अनुबंध प्रथा समाप्त करने सेवा निवृत्ति की आयु पुनः 65 वर्ष करने एनपीएस डीए ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं देने और अप्रेजल प्रणाली खत्म करने की मांग की है। साथ ही समकक्षता निर्धारण में त्रुटियों को सुधारने और निष्कासित स्टाफ की बहाली की भी बात कही है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन छिंदवाड़ा ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा पारित वित्त विधेयक में आठवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2025 के पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों को नहीं देने के निर्णय का विरोध करते हुए कलेक्टर के माध्यम से वित्त सचिव को ज्ञापन सौंपा।एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर जाहिद अली ने बताया कि यह निर्णय पेंशनरों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का भी उल्लंघन करता है। उन्होंने एक नेशन एक पेंशन सिद्धांत को लागू करने और सभी पेंशनरों को समान लाभ देने की मांग की। एसोसिएशन ने ज्ञापन में पेंशनरों की आर्थिक स्थिति बीमारियों और बढ़ती महंगाई का हवाला देते हुए निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की। ब्रम्ह समाज कल्याण मंडल छिंदवाड़ा के मार्गदर्शन में ब्राम्हण समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित ब्राम्हण प्रीमियर लीग (BSPL) का शुभारंभ विवेकानंद कॉलोनी स्थित टर्फ मैदान में हुआ। 12 टीमों की इस लीग का उद्घाटन समारोह समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पहले दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसमें दादा साई बोरवेल ब्राम्हण टाइगर्स शिवाय इंफ्रा और परशुराम योद्धा ने अपने-अपने मैच जीते। आयोजन में पारिवारिक खेलों और कॉमेंट्री से दर्शकों ने भरपूर मनोरंजन का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रांत चंदेल और कॉमेंट्री विनोद जोशी व ऋषभ स्थापक ने की।