हाल ही में नगर के संविधान चौक सरेखा बायपास मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक नया पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन जिस जगह पर पेट्रोल पंप का निर्माण शुरू होना है। उस परिसर में पहले से ही 04 से 05 पटाखा दुकानों का संचालन हो रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है और उस दुर्घटना में खैरी ब्लास्ट की तरह भारी जान माल का नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसी आशंका जताते हुए मंगलवार को भीम आर्मी एकता मिशन के बैनर तले कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा गया है। जहां जनसुनवाई के दौरान सौंपे गए इस ज्ञापन में उक्त स्थल पर पेट्रोल पंप खोलने की दी गई अनुमति को तत्काल रद्द किए जाने की मांग की गई है। कलेक्टर मृणाल मीना की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित हुई। जनसुनवाई में प्राप्त 82 आवेदनों पर एडीएम श्री जीएस धुर्वे जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ और एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने संयुक्त रूप से आवेदकों को सुना। जनसुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग श्रमराजस्व स्वास्थ्य नगर पालिका से सम्बंधित आवेदन अधिक संख्या में प्राप्त हुए। आवेदनों के सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने पहले सम्बंधित विभाग से अपडेट जानकारी ली। साथ ही सम्बंधित आवेदन पर शीघ्रता से समस्या का निराकरण करने निर्देश दिए है। खैरलांजी तहसील में बिटोड़ी गांव के आवेदक द्वारा बताया गया कि नायब तहसीलदार द्वारा बेदखली का आदेश किया गया। जबकि अब वहां किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा बताकर मकान निर्माण कराया जा रहा है। जिनके नाम से मकान बनाया जा रहा है। वो 20 से 25 वर्ष पहले पलायन कर चुके है। कलेक्टर श्री मीना ने मामले को संवेदनशीलता से लेते हुए खैरलांजी तहसीलदार छवि पंत को मामले की जांच करने के निर्देश दिए है। ‘‘विशेष नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत नालसा (नशा पीड़ितों को कानूनी सेवाएं और नशा उन्मूलन के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट श्री प्राणेष कुमार प्राण द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नषा छोड़ने के लिए प्रेरित करने एवं नषे के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को जागरूक करने हेतु वाहन को रवाना किया गया। जिले में जल व बिजली संकट निवारण के लिए कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में कोर अधिकारियों की समिति गठित की गई है। इस समिति की पहली बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मंगलवार की स्थिति में किये गए गांवो में कार्यो के सम्बंध में तथा जल स्त्रोतों के सुधार कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। विभाग द्वारा बताया गया कि 7 नल जल योजनाएं जल स्त्रोत में जल स्तर कम हो जाने से अभी बन्द है। इसके लिए लगातार जल स्त्रोत की तलाश की जा रही है। बिठली व घिसर्री में जल स्त्रोत मिल गया है। यहां शीघ्र ही नल जल योजना से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। जिले में जल व बिजली संकट निवारण के लिए कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में कोर अधिकारियों की समिति गठित की गई है। इस समिति की पहली बैठक मंगलवार को आयोजित हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से मंगलवार की स्थिति में किये गए गांवो में कार्यो के सम्बंध में तथा जल स्त्रोतों के सुधार कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। विभाग द्वारा बताया गया कि 7 नल जल योजनाएं जल स्त्रोत में जल स्तर कम हो जाने से अभी बन्द है। इसके लिए लगातार जल स्त्रोत की तलाश की जा रही है। बिठली व घिसर्री में जल स्त्रोत मिल गया है। यहां शीघ्र ही नल जल योजना से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक सराफ नगरीय निकाय परियोजना प्रभारी श्री राहुल नायक सीएमओ श्री कतरोलिया जल निगम के एसडीओ श्री सनोडिया डीडीए श्री राजेश खोब्रागड़े सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।