क्षेत्रीय
पिछले एक सप्ताह से भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर में निवेश और रिज़र्व बैंक द्वारा 4 लाख करोड़ की नकदी उपलब्ध कराने से बाजार ने 6000 अंकों की छलांग लगाई है। बीएसई 79659 और निफ्टी 24203 पर कारोबार कर रहा है। जबकि दुनियाभर के बाजारों में 10% तक गिरावट आई है। अमेरिका जापान जर्मनी और हांगकांग के बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी कभी भी मंदी में बदल सकती है। निवेशकों को सोच-समझकर निवेश करना चाहिए।