कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंची । जहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए इस तरह के प्रोपेगेंडा रच रही है । सरकार बेरोजगारी महंगाई चीन पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे बड़े मुद्दों को छोड़कर देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए नेशनल हेराल्ड मुद्दे को उठा रही है । इसके खिलाफ कांग्रेस ने रणनीति तैयार की है । कांग्रेस पूरे प्रदेश में मंडल जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करेगी ।