MP में 1 मई से लागू हो सकती है नई तबादला नीति मध्यप्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. तीन साल से ट्रांसफर पर लगी रोक अब हटने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार ने नई ट्रांसफर पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिसे 22 अप्रैल को होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. मंजूरी मिलते ही ट्रांसफर बैन हट जाएगा और नई नीति के तहत मई-जून महीने में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इससे उन कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी जो सालों से अपने तबादले का इंतजार कर रहे थे. उज्जैन पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के रामघाट पर जल गंगा संवर्धन अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रामघाट पर सफाई की। साथ ही क्षिप्रा में डुबकी भी लगाई। इस दौरान सीएम ने कहा शिप्रा नदी के किनारे पंचकोशी परिक्रमा की एक पुरानी परंपरा रही है। हर साल हजारों-लाखों लोग यहां आकर परिक्रमा करते हैं। इस परिक्रमा की शुरुआत में श्रद्धालु जब यहां स्नान करेंगे तो घाट पर स्वच्छता और जल की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। खासकर नदी के अंदर जो गंदगी जम जाती है उसे साफ करना जरूरी है। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मैं उज्जैन प्रवास पर आया था। शिप्रा को नमन करते हुए मैंने यहां स्नान भी किया और सेवा भाव से कार्य किया। यह हम सबका फर्ज भी है। मोहन यादव ने गांधी सागर में छोड़े दो चीते नीमच स्थित गाँधी सागर अभयारण्य को दो नए चीता मेहमान मिल गए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभयारण्य के बाड़े में दो चीतों पावर और प्रभास को छोड़. इन चीतों को अब गाँधी सागर में उनका नया आशियाना मिला है. चीतों के लिए लगभग 16 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक विशेष बाड़ा बनाया गया है भोपाल से विदेश जाना होगा आसान! भोपाल से विदेश जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी से जल्द ही सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. एयरलाइंस कंपनियों ने इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है जिसके तहत भोपाल से सप्ताह में तीन दिन विदेश के लिए सीधी उड़ान संचालित की जाएगी. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी सीजी की चैप्टर मीटिंग में भोपाल से 3 दिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर सहमति बन गई है सूरज की तपिश से झुलस रहे लोग मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार को प्रदेश में इस सीजन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. रतलाम में सबसे अधिक 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है उज्जयिनी सिंहस्थ में सनातन धर्मध्वजाओं से लहरा उठेगी भगवान महाकाल की नगरी उज्जयिनी सिंहस्थ में सनातन धर्मध्वजाओं से लहरा उठेगी। इसी भाव को लिए उज्जैन में सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए 50 हजार बांस उगाए गए है उद्देश्य यहीं है शिप्रा के जल से सिंचित 30 फीट ऊंचे बांसों पर महाकुंभ में आने वाले साधु-संत और अखाड़े सनातन की धर्मध्वजाएं लहराए। सिंहस्थ में आने वाले सभी अखाड़े व साधुओं को उज्जै न में धर्मध्वजा लहराने के लिए 30 फीट ऊंचे बांस उज्जैन वन मंडल निशुल्क उपलब्ध कराएगा। बारात में रास्ता विवाद के बाद स्कॉर्पियो में लगी आग शिवपुरी के पिछोर में रविवार रात एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। नगदेश्वर-छावनी रोड पर रात करीब 10 बजे बारात में रास्ता देने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने पिछोर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार भौंती निवासी राजेन्द्र लोधी रविवार रात अपने साथियों के साथ बिजासन माता मंदिर के पास से गुजर रहे थे। इस दौरान वहां से एक बारात निकल रही थी। बारात के कुछ युवकों से रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया। राजेन्द्र झगड़े से बचते हुए कार लेकर निकल गए। उनका आरोप है कि बारातियों ने पीछा कर नगदेश्वर-छावनी रोड पर कार को रोका और उसमें आग लगा दी।