Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Apr-2025

नंदी महाराजों के गायब होने पर विवेकानंद विचार मंच ने जताई चिंता छिंदवाड़ा शहर में शिव के प्रिय गण नंदी महाराजों के रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है। विवेकानंद विचार मंच के अध्यक्ष विक्की सोनी ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए नगर निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि शहर में अकसर घूमने वाले नंदी अब दिखाई नहीं दे रहे हैं जिससे सनातन आस्था को ठेस पहुंच रही है। शुक्रवार को छोटी बाजार क्षेत्र से एक नंदी महाराज लापता हुआ जो प्रतिदिन वहीं रोटरी में भोजन करता था। विवेकानंद विचार मंच ने प्रशासन से मांग की है कि नंदी गायब होने की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और नंदियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए गुरैया में बनेगा शंकराचार्य जी का आश्रम देव भूमि परिवार ने की जमीन दान देव भूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा श्री नंदन हिल्स में आयोजित त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर लोकार्पण महामहोत्सव के समापन अवसर पर समिति के उज्जवल कोमल प्रसाद सूर्यवंशी और पवन सुधाकर ओकटे ने छिन्दवाड़ा की गुरैया भूमि में आश्रम निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सतपुड़ा की वादियों में बसे छिन्दवाड़ा जो जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की जन्मभूमि है वहां आश्रम का निर्माण किया जाएगा। समिति ने बताया कि भूमि चिन्हित कर ली गई है और पूज्य जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती महाराज आश्रम में निवास करेंगे। इस आश्रम से धर्मालंबियों को अध्यात्म गुरु परंपरा व भारतीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए लगाया स्क्रीनिंग कैंप अर्पण फाउंडेशन की अनु रक्षा पहल के अंतर्गत छिंदवाड़ा में गत दिवस महिलाओं के लिए फ्री ब्रेस्ट हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन रविवार को हकया गया। क्लेरिस हास्पिटल में हुए आयोजन में पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसे गंभीर रोगों से बचाव और समय रहते जांच के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। अर्पण फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती अनुश्री अर्पण शुक्ला ने बताया कि स्क्रीनिंग के लिए प्रीमियम सेंसर से युक्त नवीनतम मशीनों का उपयोग किया गया। जिससे प्रारंभिक अवस्था में ही स्तन में गांठों की पहचान की जा सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समय रहते रोगों से अवगत कराना और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाना है। इस दौरान पर डॉ. परमजीत कौर गोगिया और डा मनन गोगिया ने बताया कि यदि समय रहते गांठ का पता लग जाए तो उसे बिना से आसानी से ठीक किया जा सकता है। 251 कुंडीय सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए पूर्व सांसद पूर्व सांसद नकुलनाथ रविवार को चांद क्षेत्र के लोनीकला में चल रहे 251 कुंडीय सीताराम महायज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने यज्ञ शाला की परिक्रमा की और कनकबिहारी जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के लिए सुख शांति व समृद्धि की कामना उन्होंने की। यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 श्री कनक बिहारी दास जी महाराज की प्रतिमा स्थापना एवं 251 कुण्डीय श्री सीताराम महायज्ञ शामिल होने के बाद उन्होंने श्रद्धालुजनों से भेंट की। क्षेत्रीय कमेटिया सशक्त होंगी तभी मजबूत बनेंगे बूथ -नकुलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने रविवार को शिकारपुर में उमरेठ और मैनीखापा क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली। उन्होने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करने के लिए सबसे पहले क्षेत्रीय कमेटियों का सशक्त होना आवश्यक है। यह तब संभव होगा जब अध्यक्षगण अपनी क्षेत्रीय कमेटियों में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करें साथ ही संगठन को मजबूत करने की दिशा में निरंतर जुटे रहें नकुलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता सच्चा व निष्ठावान है इसीलिये वह देशहित व जनहित में सोचता है क्योंकि उसे पार्टी से विरासत में देशभक्ति ही मिली है। जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 53470 रुपये की अवैध शराब जब्त आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरिया क्षेत्र में एक घर से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपी दुर्गेश कुशराम (25) निवासी ग्राम छिंदीकामथ के घर पर दबिश देकर पुलिस ने 11 पेटी शराब बरामद की जिनमें 6 पेटी देशी प्लेन शराब (54 लीटर) और 5 पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब (34.380 लीटर) शामिल है। जब्त शराब की कुल मात्रा 88.380 लीटर और बाजार कीमत लगभग 53470 रुपये आंकी गई है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह शराब को ब्लैक में बेचने के उद्देश्य से रखे था आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है कॉम्बिंग गश्त एक रात में 113 वारंटी गिरफ्तार 280 लीटर अवैध शराब जब्त छिंदवाड़ा जिले में पुलिस ने रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही रात में 10 स्थायी और 103 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया। ऑपरेशन के तहत 114 गुंडे 79 निगरानी बदमाश 8 जेल से रिहा आरोपी और 48 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही 33 आरोपियों से 280 लीटर अवैध शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। 13 गुम इंसानों को भी दस्तयाब कर उनके परिजनों से मिलाया गया। इस ऑपरेशन में थाना चौरई कोतवाली और चांदामेटा की टीमों ने प्रमुख भूमिका निभाई। सौंसर में नकली नोट छापने वाला गिरोह पकड़ाया दो आरोपी गिरफ्तार छिंदवाड़ा जिले के सौंसर थाना क्षेत्र में पुलिस को नकली नोट बनाने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 15000 रुपये के नकली नोट बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है। थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि आरोपी एक ग्राहक सेवा केंद्र में नकद जमा करने पहुंचे थे जहां जांच के दौरान आधे नोट नकली पाए गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आरोपियों के नाम गोपनीय रखे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है सरकारी स्कूलों की मेहनत रंग लाई 33 छात्र JEE एडवांस के लिए हुए चयनित छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के नवाचार और शिक्षकों की मेहनत रंग लाई है। जिले के 33 शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने JEE एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। पिछले वर्ष शुरू की गई पहल के तहत सभी सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी के लिए अतिरिक्त कक्षाएं शुरू की गई थीं। इंदौर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एलेन की मदद से मुफ्त स्टडी मटेरियल और ऑनलाइन कोचिंग भी उपलब्ध कराई गई।कलेक्टर ने चयनित विद्यार्थियों से वन-टू-वन चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल डीएफओ साहिल गर्ग सहित कई अधिकारियों ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। सांसद विवेक साहू ने 50 आंगनवाड़ियों को दिए पंखे बच्चों को मिलेगी गर्मी से राहत गर्मी के मौसम को देखते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की 50 आंगनवाड़ियों को स्वयं के व्यय से पंखे वितरित किए। शनिवार को सांसद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को पंखे सौंपे गए। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग से 100 और पंखे विहीन आंगनवाड़ियों की सूची मांगी है जिन्हें 29 अप्रैल को पंखे दिए जाएंगे। पूर्व में पोषण पखवाड़ा के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने यह समस्या सांसद के समक्ष रखी थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने अपना वचन निभाया। साथ ही बिजली विहीन आंगनवाड़ियों में सौर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया है। जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान आदर्श फाउंडेशन के सदस्यों ने संगठन के स्थापना दिवस पर जरूरत मंदों के लिए रक्त दान किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष महेश बंदेवार ने बताया किसंस्था सदस्य बबीता बंदेवार सहित अन्य लोगो ं ने रक्तदानकिया। इस अवसर पर अध्यक्ष महेश बंदेवार डॉ एन के सोमकुंवर सचिव लता नागले कोषाध्यक्ष रविकांत शास्त्री उपाध्यक्ष नीलिमपुरी गोस्वामी बबीता बंदेवार उमा वाईकर मंजुलता विश्वकमा प्रीति बंदेवार तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।