Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Apr-2025

भीषण गर्मी में पेयजल संकट नल-जल योजना बंद खेत में बने झिरिया से बुझा रहे प्यास आसमान से बरस रही आग मजबूरी में कर रहे बसों में सफर पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रही हिंसा के चलते विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन बालाघाट जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वनग्राम सावरझोड़ी में भीषण गर्मी में पेयजल संकट गहराने लगा है ग्राम पंचायत मोहगांव के वनग्राम सावरझोड़ी की आबादी करीब पांच सौ हैं। ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में नल-जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है। लेकिन यह पानी टंकी अब शोपीस बनी हुई है। गांव में पांच हैंडपंप भी हैं लेकिन उनमें से चार हवा उगल रहे हैं। एक हैंड पंप से पानी निकल रहा है परंतु वह पीने योग्य नहीं है। इस पानी का उपयोग केवल निस्तार के लिए किया जाता है। पीने के लिए पानी गांव से एक किलोमीटर दूर खेत में बने झिरिया से लाया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या का समाधान कराया जाए। बंद पड़ी नल-जल योजना को शुरु किया जाए। ताकि ग्रामीणों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े। . बालाघाट जिले में पारा 40 डिग्री के पार हो गया है। आसमान से आग बरस रही है। वहीं दोपहर में बसों में सफर करना आसान नहीं है। मौजूदा समय में वैवाहिकी सीजन चल रहा है। ऐसे में कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लोगों को लंबा सफर करना पड़ता है। इसके लिए उन्हें प्रायवेट यात्री बसों का ही सहारा है। इधर इस भीषण गर्मी में बसों का इंतजार करना बेहद मुश्किल होता है। जैसे-तैसे बसों का इंतजार करते हैं और खचाखच भरकर आ रही बसों में धक्का-मुक्की करके चढ़ जाते हैं। आलम यह है कि बस में बैठने को सीटें नहीं मिल पाती। लेकिन अधिकतर लोग बच्चों को साथ बैठा ही लेते हैं लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं होता। इसका कारण यह है कि 50 के करीब सीटों वाली बस में 80 से अधिक यात्री सवार होते हैं। ऐसे में जबतक बस चल नहीं पड़ती तब तक सांस लेने में भी दिक्कत होती है। ऐसी समस्या बालाघाट जिले में अलग-अलग रुटों पर चलने वाली बसों में आसानी से देखा जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्र में हो रही हिंसा को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा रविवार को शहर के कालीपुतली चौक में विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार को ज्ञापन सौंपा गया है। पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर विहिप व बजरंग दल द्वारा देशव्यापी आंदोलन शुरू किया गया है। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा जमरक नारेबाजी कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की गई है। मसीह समुदाय द्वारा गुड फ्राइडे के तीसरे दिन पडऩे वाले ईस्टर संडे जिले भर में गिरजाघरों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु यीशु की विशेष प्रार्थना कर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। रविवार को ईस्टर संडे पर्व पर शहर के कैथोलिक और मेथोडिस्ट चर्च में सुबह ९ बजे से प्रभु की प्रार्थना कर कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इससे पहले ईसाई समाज के लोगों ने अल सुबह ईसाई कब्रस्तान पहॅुचकर विशेष आराधना कर कब्रगाहों में मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु के पुन: जीवित होने और उनके उपदेशों का पाठ किया। एक दूसरे को हैप्पी ईस्टर बोलकर इस दिन विशेष की शुभकामनाएं दी।