जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित गोल्ड जिम में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। 52 वर्षीय यतीश सिंघई की एक्सरसाइज करते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें यतीश सिंघई को हैवी वेट उठाते हुए देखा जा सकता है।जानकारी के मुताबिक एक्सरसाइज शुरू करने से पहले ही यतीश को सीने में हल्का दर्द हो रहा था। जिम ट्रेनर ने उन्हें इस स्थिति में भारी वजन उठाने से मना किया था लेकिन यतीश ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए वर्कआउट शुरू किया। उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश होकर गिर पड़े। मंगलवार की रात सैकड़ो जैन समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए दो भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बात कहने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। भाजपा ने दोनों नेता को नोटिस जारी करते हुए उनसे 3 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि समय पर जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इधर जैन समाज की तुलना रावण से करने की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक भी पहुंच गई है जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में आजीवन सजा काट रहे बंदियों को पैरोल सुविधा दी गई है।जिसमे 1 साल में करीब 350 बंदियों को पैरोल पर छोड़ा जाता है।जिसमे कुछ दिनों की पैरोल के बाद बंदी वापस जेल में दाखिल हो जाते है।वही इन कैदियों में ऐसे भी कैदी है जो पैरोल का फायदा उठाकर फरार हो जाते है।वही नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल से लगभग 14 कैदी वर्षों से पैरोल के दौरान फरार हो गए। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच द्वारा अपने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग उठाई गई है कि जजों को अपनी संपत्ति सार्वजनिक करनी चाहिए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने तहसीलदार अनिल सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए यह मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट अपने एक ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के जजों के लिए संपत्ति सार्वजनिक करनी का फैसला सुनाया हुआ है मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया के बेटे अस्सु खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहा है। वीडियो में अस्सु खान अपने साथियों के साथ हवा में गोलियां चला रहा है जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जबलपुर के बेलबाग थाने में चलानी कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने थाने के सामने प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया।इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अवैध तरीके से हो रही चलानी कार्रवाई को लेकर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गई।वही विधायक ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर के नाम ज्ञापन सौपते हुए बेवजह गरीबो के साथ हो रही अवैध रूप से चलानी कार्रवाई को बंद किये जाने की मांग की जबलपुर में गोरखपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कार से 300 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिस पर अंग्रेज़ी में PRESS लिखा हुआ था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है। प्रभु येसु के बलिदान और करुणा को समर्पित गुड फ्राइडे का पर्व आज पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख ईसाई उपासना स्थल बालक येसु तीर्थ स्थल – होली ट्रिनिटी चर्च नेपियर टाउन से एक विशाल दुखभोग यात्रा निकाली गई जिसने नगरवासियों को प्रभु येसु के बलिदान की गहराई से अनुभूति कराई।