Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Apr-2025

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी और सक्ती जिलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रसन्नता जताई है। उन्होंने इसे सुशासन सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है। श्री साव ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद किसानों की तरक्की और भलाई के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हर किसान तक फसल बीमा का लाभ पहुंचे और फसल नुकसान की स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक हानि न हो। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों और किसान भाइयों को हार्दिक बधाई दी। पीएससी घोटाले मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव कहा कि सीबीआई की जांच आगे बढ़ रही है। वहीं जांच में जिस प्रकार के तथ्य सामने आ रहे हैं ये बताता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दौरान युवाओं के सपने को तोड़ने का काम हुआ है। वहीं हमारी सरकार युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों के शपथ ग्रहण को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई टिप्पणी पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में निगम मंडलों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था जहां जनता के पैसों का खुलेआम दुरुपयोग हुआ और राज्य के खजाने को दोनों हाथों से लूटा गया—उस पार्टी को आज नैतिकता की बात करना शोभा नहीं देता।