Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Apr-2025

सरला मिश्रा की मौत मामले में दोबारा जांच भाई का आरोप- तत्कालीन सीएम से हुआ था झगड़ा भाई का आरोप- तत्कालीन सीएम से हुआ था झगड़ा कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले की अब दोबारा जांच होगी। सरला मिश्रा की फरवरी 1997 में भोपाल के टीटी नगर स्थित आवास में जलने से मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। कोर्ट ने रिपोर्ट में गंभीर खामियां पाते हुए इसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने मामले की फिर से जांच के आदेश दिए हैं। सरला के भाई अनुराग मिश्रा ने कहा कि मेरी बड़ी बहन सरला कांग्रेस की सक्रिय नेता थीं। उनका दस जनपथ पर सोनिया गांधी के घर पर आना-जाना था। उनकी मौत जिन परिस्थितियों में हुई उसमें कई ऐसे तथ्य हैं जो यह बताते हैं कि उनकी हत्या हुई थी। लेकिन पुलिस ने उस वक्त नेताओं को बचाने के लिए 2000 में खात्मा लगा दिया था। भाई ने आरोप लगाया कि मेरी बहन की हत्या हुई है। उनका तत्कालीन सीएम से झगड़ा हुआ था। जिस समय खात्मा लगाया गया था उस समय दिग्विजय सिंह की सरकार थी। 19 साल बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आई तो रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई। उम्मीद है कि मेरी बहन को न्याय मिलेगा। 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का होगा सफाया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का देश से सफाया हो जाएगा। इसमें सीआरपीएफ जवानों की भी बड़ी भूमिका रहेगी। इससे पहले शाह ने शहीद स्थल पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड में शामिल हुई। मंत्री का भाई बताने पर एसआई ने डंडे से पीटा राजगढ़ में पुलिस पर शादी समारोह में फोटोग्राफर से मारपीट के आरोप लगे हैं। फोटोग्राफर की आंख में चोट और कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर आया है। पीड़ित ने खुद को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल का मौसेरा भाई बताया था जिसके बाद एसआई ने पिटाई कर दी। पीड़ित ने पचोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला कड़िया गांव का है। सांसी समुदाय के चोरी के मामलों में 97 स्थाई वारंटी और 140 अन्य लोगों की गिरफ्तारी होना है। राजगढ़ एसपी ने इसके लिए 17 थानों से 153 जवान तैनात किए हैं। बुधवार रात करीब 9.30 बजे पुलिस ने शादी समारोह में बिजली बंद करवाकर सर्चिंग अभियान चलाया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सांभर के झुंड पर लगाई छलांग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को एक रोमांचक दृश्य देखने को मिला। ताला जोन के चक्रधरा एरिया में सिद्ध बाबा नाम की लगभग सात वर्षीय बाघिन ने सांभर का शिकार किया। घटना उस समय हुई जब पर्यटक जंगल सफारी पर थे। बाघिन नाले के पास झाड़ियों में छिपी बैठी थी। इसी दौरान सांभर का एक झुंड नाले में पानी पीने आया। बाघिन ने मौका देखते ही झाड़ियों से निकलकर सांभर पर छलांग लगा दी। वह सांभर को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की ओर चली गई। ग्वालियर में झोपड़ी में आग लगने से बच्ची जिंदा जली ग्वालियर में एक झोपड़ी में आग लगने से 5 साल की बच्ची जिंदा जल गई। हादसे के दौरान बच्ची अकेली थी। जब फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना डबरा में भितरवार की आदिवासी कॉलोनी गाजना में बुधवार रात करीब 11 बजे की है। अरविंद आदिवासी 5 साल की सुहानी को झोपड़ी में छोड़कर ईंट के भट्टे पर गया था। अरविंद और उसकी पत्नी ईंट भट्टे पर काम करते हैं। उस दिन पत्नी और छोटी बेटी भट्टे पर थे। अरविंद उन्हें लेने गया उसी दौरान झोपड़ी में आग लग गई।