राज्य
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव के बाद तीसरे दिन भी तनाव बना हुआ है। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विवादित क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की जिसे पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा। इस दौरान उपद्रवियों ने धोबी गली और कर्नलगंज क्षेत्र में कई घरों पर पथराव और तोड़फोड़ की।