Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Apr-2025

होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ नेपाली महिला मैनेजर समेत दो ग्राहक गिरफ्तार ग्वालियर में एक होटल में संचालित हो रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया। मौके से पुलिस ने छह से अधिक युवतियों को हिरासत में लिया। साथ ही होटल में मैनेजर के पद पर पदस्थ नेपाली युवती और दो ग्राहकों को गिरफ्तार कर होटल संचालित करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस। टीम द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए होटल स्मार्ट हवेली इन में छापा मारा। होटल के अंदर पुलिस को छह युवती और दो अगल-अगल कमरों में युवक आपत्तिजनक हालत में युवतियों के साथ मिले। MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन सहित चार जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें उज्जैन अशोकनगर हरदा और विदिशा जिलों के कलेक्टरों की नई नियुक्तियां शामिल हैं नीमच में लाठी-डंडे से 3 जैन मुनियों पर हमला नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। जैन मुनि विश्राम करने रविवार रात सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके थे। रात करीब 12 बजे आरोपियों ने लूट के इरादे से लाठी और धारदार हथियार से हमला किया। मामले की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल 6 शराबियों को हिरासत में ले लिया है. हमले की खबर से जैन समाज में गुस्सा है. घटना के विरोध में समाज ने नगर बंद का आह्वान किया है| खरगोन में ब्रेन शिविर का समापन खरगोन के सिद्धि विनायक गार्डन में रविवार को ब्रेन शक्ति शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 300 से अधिक साधकों ने भाग लिया। आचार्य नित्यानंद ने साधकों को ब्रेन शक्ति जगाने के प्रयोग कराए। साधकों ने गीत-संगीत पर उन्मुक्त होकर नृत्य किया। बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने महू पहुंच रहे अनुयायी संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में देशभर से अनुयायियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के पास महू पहुंचें। वे तेलीखेड़ा स्थित हैलीपेड पर उतरकर सड़क मार्ग से अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचें। यहां बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सीएम यहां सभा को भी संबोधित किया महापौर ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया महापौर ने बिजलपुर नर्मदा पंप स्टेशन पर औचक निरीक्षण किया:बोले- पानी बांटने में कोई भी अधिकारी-पार्षद पक्षपात न करे मेरे लिए पूरा शहर समान निरीक्षण के दौरान वाचू पॉइंट से कम पानी आने की स्थिति को लेकर मेयर ने अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ली। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए। एमपी के पूर्वी हिस्से में बारिश बाकी में तेज गर्मी मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। इनमें रीवा सतना मऊगंज सीधी सिंगरौली पन्ना मैहर कटनी उमरिया शहडोल और अनूपपुर शामिल हैं। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ेगी। 16-17 अप्रैल को कई जिलों में लू का अलर्ट है