Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Apr-2025

टांके के पानी मे डूबने से मासूम की मौत सिमरिया धाम का निर्माण मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि -कमलनाथ कलमगाँव मे संतरे के 25 पेड़ जलकर खाक प्रशासनिक लापरवाही से नाराज़ किसान गांव गांव तक पहुँच रही भाजपा की जन कल्याणकारी योजनाएं -शेषराव यादव शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का पहली बार होगा नगर आगमन कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोहनाखैरी गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मासूम की जान चली गई। ग्राम निवासी शैलेंद्र यादव का पुत्र अंश यादव घर के आंगन में खेलते समय पानी के खुले टांके में गिर गया। परिजनों ने कुछ देर तक उसे दिखाई न देने पर खोजबीन शुरू की जहां अंश को टांके में गिरा पाया गया। परिजनों द्वारा तुरंत उसे बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुँचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुंडीपुरा थाना प्रभारी मनोज बघेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। शनिवार को सिमरिया धाम में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व पूर्व सांसद नकुलनाथ ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि छिंदवाड़ा शिक्षा और धार्मिक स्थलों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। वही उन्होंने बताया कि सिमरिया धाम में विराजमान 101 फीट 8 इंच ऊंची हनुमान प्रतिमा देश की सबसे ऊंची मूर्ति है। कार्यक्रम में भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी और धीरज कांत की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। देर रात तक चली भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी रही। जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुआम में दर्दनाक हादसे में सात वर्षीय बालिका उर्मिला भारती की जहरीले सांप के डसने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब उर्मिला घर के सामने महुआ बीन रही थी। सांप के डसने के बाद परिजनों ने उसे बचाने का हर प्रयास किया लेकिन समय पर उपचार न मिलने से उसकी जान नहीं बच सकी। सूचना पर एएसआई रमन सिंह पंद्रे के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया पांढुर्णा तहसील के कलमगांव में किसान घनश्याम ठाकरे के संतरे के बगीचे में आग लगने से 25 पेड़ जलकर खाक हो गए। किसान ने बताया कि 10 अप्रैल को पड़ोसी किसान सरस्वती देवहारे द्वारा खेत की मेड़ पर लगाई गई आग की लपटें उसके बगीचे तक पहुंच गईं जिससे उसके बगीचे में लगे संतरे के पेड़ जल गए घटना की जानकारी तत्काल पटवारी ग्राम सचिव और थाना पांढुर्णा को दी गई लेकिन तीन दिन बाद भी न तो पंचनामा बना और न ही पुलिस ने कार्रवाई की। पटवारी लतेश कडू ने इसे आपसी मामला बताकर कार्रवाई टाल दी वहीं थाना प्रभारी ने जांच का आश्वासन दिया है। वही किसान प्रशासन की लापरवाही से नाराज है। भारतीय जनता पार्टी के गांव-बस्ती चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव रविवार को सारना मंडल के ग्राम केवलारी पहुंचे।वहां उन्होंने बूथ कमेटी की बैठक ली इसके बाद बंजारी मंदिर स्कूल और गांव की गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया श्री यादव ने कहा कि भाजपा की बूथ कमेटियां सिर्फ वोट लेने के लिए नहीं बल्कि सेवा कार्यों की जमीनी इकाई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार गांवों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम कर रही है भाजपा की प्रत्येक योजनाएं गाँव गाँव तक पहुच रही है उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का ध्वज लेकर गांव में पदयात्रा की और सेवा पखवाड़ा मनाया। इस मौके पर सरपंच इंद्रभान साह चंद्रभान उइके दीपक कोल्हे भारत साहू कृपाशंकर सूर्यवंशी समेत भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे देव भूमि डेवलपर्स परिवार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व लोकार्पण समारोह में द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन होगा इस पावन अवसर पर मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 17 अप्रैल को शाम 4 बजे शंकराचार्य जी महाराज चौरई से छिंदवाड़ा होते हुए श्री नंदन हिल्स पहुचंगे जहां जगह-जगह भक्तों द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा।इस कार्यक्रम में हर दिन सुबह और शाम को शंकराचार्य जी महाराज द्वारा प्रवचन और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। 19 अप्रैल को विशेष रूप से विशाल प्रसादी भंडारे और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें उज्जैन के प्रसिद्ध भजन गायक किशन भगत अपनी प्रस्तुतियां देंगे। देव भूमि डेवलपर्स परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से इस दिव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की है। वार्ड नंबर 24 बोरिया में कोहका ढाना रोड से बायपास रोड तक बनने वाली 2 करोड़ रुपये की बी.टी. रोड का भूमि पूजन कार्यक्रम रविवार को सांसद द्वारा किया गया ।इन दौरान श्री साहू ने कहा कि शहर के विकास को लेकर मेरी मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी चर्चा हुई है उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव नगर निगम महापौर विक्रम अहके सभापति संजीव रंगू यादव सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वार्ड के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पार्षदों और मातृशक्ति की उपस्थिति से कार्यक्रम विशेष रूप से उत्साहपूर्ण रहा। वार्डवासियों ने ने इस विकास कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। ईनामी दंगल में पहलवानो ने दिखाए जोहर प्राइवेट बस स्टैंड स्वामी विवेकानंद परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल ईनामी दंगल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹11000 पहलवान रोहित पर्सोव पखड़िया ने और द्वितीय पुरस्कार ₹5100 पहलवान विनोद चंद्रवंशी बांका निवासी ने जीता। कार्यक्रम में बजरंग दल महाकौशल प्रांत संयोजक यतेंद्र पाठक विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह नगर अध्यक्ष टीनू घारू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाया उत्साह इस्कॉन न्यू गोवर्धन वैदिक केंद्र द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों के लिए ड्राइंग एवं कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने प्रतोयोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रतियोगिता के बाद सोनाखार स्थित हनुमान मंदिर में पुरस्कार वितरण किया गया। जूनियर ग्रुप में जया सोनी आर्ची ने क्रमशः प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप में पारस सोनी संजना यादव और महक यादव को सम्मानित किया गया। सांत्वना और विशेष सम्मान पुरस्कार भी छोटे बच्चों को दिए गए। देर शाम को मंदिर परिसर में कीर्तन कार्यक्रम से धार्मिक माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया