चार धाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के लिए आज से सहायक संभागीय परिवहन विभाग में ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। ग्रीन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर भी काम शुरू हो गया है। फिलहाल 15 वाहन चालकों ने ग्रीन कार्ड जारी करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें तीन वाहन चालकों ने कार्यालय आकर ग्रीन कार्ड प्राप्त कर लिए हैं। ग्रीन कार्ड जारी करने के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमें आरटीओ प्रशासन सुनील सैनी पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तराखंड के वाहनों को पुरी यात्रा काल के लिए एक बार ग्रीन कार्ड जारी किया जा रहा है। जबकि दूसरे राज्यों से आने वाले 13 सीट या उससे अधिक सीट वाले वाहनों को केवल 15 दिन के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा। इसके अलावा ऋषिकेश से पहाड़ों पर जाने वाले किसी भी पर्यटक वाहन को भी ग्रीन कार्ड लेना अनिवार्य किया गया है उत्तराखंड में एक बार फिर आम उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट लगने जा रहा है.. दरअसल प्रदेश में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने विभिन्न वर्ग के लिए बिजली के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.. इसमें फिक्स चार्ज की बढ़ोतरी नहीं की गई है लेकिन प्रति यूनिट बिजली के दाम करीब 33 पैसे तक बढ़ाए गए है उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में घरेलू और व्यावसायिक समेत विभिन्न वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए नई दरों की घोषणा की है। आयोग ने पिछले साल के टैरिफ के लिहाज से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे की दर से वृद्धि की है इसी तरह व्यवसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे की वृद्धि की गई है। छोटी इंडस्ट्री के लिए 36 पैसे और बड़ी इंडस्ट्री के लिए 46 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उधर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है। आगामी दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। आज स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में केदारनाथ यात्रा तैयारियां की समीक्षा बैठक ली गई। उन्होंने केदारनाथ यात्रा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए 20 अतिरिक्त डॉक्टर नर्स व एम्बुलेंस के लिए चालकों की पूर्ण व्यवस्था कर दी गई है। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में किसी भी तरह की तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पडे इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं केदारनाथ में इस बार सरकारी अस्पताल भी बनकर तैयार हो रहा है जिसमें करीब 25 बैड की सुविधाएं मरीजों को मिलेगी इसके साथ ही द्वितीय केदारनाथ मदमहेश्वर तृतीय केदार तुंगनाथ कालीमठ व कार्तिक स्वामी में भी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। जिसके बाद इन तीन वर्षों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। अपने तीन वर्षों के कार्यकाल को लेकर करण माहरा ने कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से पूर्व पार्टी को दो विधानसभा चुनावों में हार मिल चुकी थी बावजूद इसके उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उत्साह का संचार करने का काम किया। इसके साथ ही पार्टी ने प्रदेश के कई मुद्दों जैसे अंकिता भंडारी हत्याकांड भर्ती घोटाला महिला अपराधों को लेकर सड़क पर आवाज उठाई। इसके साथ ही उन्होंने उपचुनावों में 2 सीटों पर विजय और निकाय चुनावों में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का जिक्र भी किया। पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है और आने वाले वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ने की संभावना देखी जा रही है इसी के मद्दे नजर आज मसूरी कोतवाली में मसूरी सीओ मनोज असवाल ने मसूरी के स्थानीय नागरिकों व्यापार संगठन होटल एसोसिएशन टैक्सी चालकों स्कूटी संचालकों आदि के साथ एक अहम बैठक की जिसमें आगामी पर्यटन सीजन में पर्यटकों की सुविधा के मद्देनजर कई अहम फैसले लिए गए l इस मौके पर CO मनोज असवाल ने बताया की समूचे शहर में पर्यटन सीजन को देखते हुए एडिशनल फोर्स मंगाई गई है और मसूरी माल रोड पर रैश ड्राइविंग ट्रिपल राइडिंग के खिलाफ कड़ाई से पालन किया जाएगा साथ ही नाबालिकों द्वारा दो पहिया वाहन से लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर ऐसे दो पहिया वाहन चालकों पर उनके द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी आगामी चार धाम यात्रा के दौरान भाजपा संगठन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगा जिसके तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी की और तय किया गया कि पूरे यात्रा रूट पर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और यात्रा मार्ग पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए वह अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे यात्रियों से संवाद स्थापित कर उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं वा अधिकारियों से संवाद के माध्यम से यात्रियों को सहयोग करेंगे इसके अलावा यात्रा सुचारू और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसके लिए संगठन द्वारा पुरी यात्रा के दौरान हर संभव प्रयास किया जाएगा।