Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Apr-2025

बालाघाट. बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े वृद्धा से लूट हो गई। लूटेरों ने वृद्धा के गले में पहने हुए सोने की चैन व कान के झूमके लूटकर फरार हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 लोहार गली की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया। पीडि़ता रिजवाना बेगम के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे वह घर में अकेली थी। इस दौरान दो नकाबपोश घर में घुसे। एक नकाबपोश ने बंदुक निकाली। जान से मारने की धमकी देकर गले में पहनी हुई सोने की चैन को लूट लिया। इसके बाद कान के झूमके भी उतरवा लिए। लूटेरों के भागने के बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी। बालाघाट. नगर में पेयजल संकट ने आहट दे दी है। भीषण गर्मी में जलसंकट की स्थिति से बचाव के लिए शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों ने कलेक्टर मृणाल मीना से मुलाकात की। उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। साथ ही ढूटी बांध से नहरों में छोड़े जाने वाले पानी को बंद करने की मांग की। मुलाकात के दौरान कलेक्टर को जानकारी दी गई कि वैनगंगा नदी के छोटे पुल पर समय पूर्व स्टाप डेम बनाया गया है। वर्तमान समय में नदी में स्टापडेम के माध्यम से जो जल संचय किया गया है उससे में नगरपालिका परिषद वारासिवनी लालबर्रा लामता भरवेली क्षेत्र के साथ ही बालाघाट नगर के सभी वार्डों में जलप्रदाय किया जाता है। वैनगंगा संभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि भीमगढ़ बांध माचागोरा और थावर जलाशय से वैनगंगा नदी को जल मिलने की संभावनाएं कम है। बालाघाट। महापुरूषों की जयंती पर सामूहिक विवाह आयोजन से एक सकारात्मक संदेश समाज में जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी लाड़ली बहना योजना चलाई है जिसे प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव आगे बढ़ा रहे है। कल तक परिवार में बेटियां पैदा होती थी तो अभिषाप माना जाता था लेकिन नारी उत्थान और सशक्तिकरण के लिये चलाई गई योजनाएं आज मिसाल बन गई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना इसका उदाहरण है अब माता-पिता बेटियों के विवाह से मुक्त हुये है और सामूहिक विवाह में अनगिनत नवजोड़े विवाह सूत्र में आबध्द होकर जीवन के नये सफर का आरंभ कर रहे है। उक्ताशय की बातें बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र की सांसद भारती पारधी ने 11 अप्रैल को तुरकर भवन में बालाघाट नगरपालिका द्वारा आयोजित कन्या सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर कही। बालाघाट l मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर हमला। उन्हें झूठे प्रकरणों में फसाने के अनेकों मामले सामने आ रहे हैं। जिले के पत्रकारों द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने और पत्रकार मिलिंद ठाकरे की हमलावरों एवं उनके पीछे षड्यंत्र कार्यों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल और कैलाश मकवाणा पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के नाम बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा और पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौपा है। आपको बता दे की पत्रकार मिलिंद ठाकरे पर 7 अप्रैल 2025 को 4:45 बजे होटल मिड टाउन के सामने सर्किट हाउस रोड में दो अज्ञात नकाबपोशों ने चाकू से हमला कर दिया था। जिनकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों द्वारा ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया है कि यह हमला एक पत्रकार पर नहीं बल्कि पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है बालाघाट. रामभक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव १२ अपै्रल को जिले भर में धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया जाएंगा। इस अवसर पर हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख हनुमान मंदिर में मंदिर समिति द्वारा व्यापक तैयारियां व आर्कषक सजावट की गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर से हनुमान सेवा दल समिति द्वारा हनुमान जी महाराज का स्वरूप (मुकुट) का भव्य चल समारोह शाम को शहर में निकाला जावेगा। इस वर्ष हनुमान जी महाराज का चोला धारण करने का सौभाग्य हनुमान भक्त राहुल आहूजा को प्राप्त हुआ है। शोभायात्रा में झांकियां भी आर्कषक का केन्द्र रहेगी।