उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस के अहमदाबाद में हो रहे अधिवेशन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद जग रही है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राज्यों में पार्टी के जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों को और ज्यादा शक्तिवान और समर्थ्यवान बनाने की बात कही है। उससे पार्टी का लोकतंत्र नीचे तक जाने की उम्मीद हुई है । उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष तक नहीं होना चाहिए बल्कि ब्लॉक अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों तक को पार्टी को ताकत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों में पार्टी में जिस तरह से शीर्ष नेताओं का वर्चस्व रहा है उससे पार्टी के चुनावी नतीजे पर बुरा असर पड़ा है। विभिन्न गुटों के नेता जिस तरह से गुट बाजी का प्रभाव को बढढाते रहे हैं उससे पार्टी कमजोर हुई है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की अहमदाबाद अधिवेशन के बाद पार्टी में सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा और पार्टी जमीन तक जाएगी। हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है। दो दिन पहले चार धाम यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई है। सरकार की प्राथमिकता है कि चार धाम यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो और यात्रा उनके लिए सरल और सुगम हो। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्टेक होल्डर के साथ समन्वय में बनाकर चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। वही वक्फ बिल संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक कदम है। उत्तराखंड में भी हजारों वक्फ बोर्ड की संपत्ति से जुड़े हजारों मामले हैं। अब ये सभी संपत्तियां सरकार के नियंत्रण में आएगी और जनहित के कामों के लिए इनका इस्तेमाल हो सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन खटीमा में सैनिकों के सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करी। इस दौरान उन्होंने कुछ घोषणाए भी करी जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को बद्रीनाथ धाम की यात्रा सरकार की ओर से कराई जाएगी। साथ ही परमवीर चक्र विजेता के सम्मान में राज्य सरकार की ओर से 1.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पार्टी प्रवक्ता ने सैनिकों के सम्मान में बताते हुए कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और इन घोषणाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री ने सैनिकों को उचित सम्मान दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी सैनिकों के कल्याण में कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। हाल ही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये भूकंप कुछ समय के दौरान बार बार महसूस किए जा रहे थे। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी। ऐसे में आपदा प्रबंधन भी अपनी तैयारी किए हुए है क्योंकि भूकंप का पूर्वानुमान लगाना व इसका अलर्ट प्रभावित आबादी तक पहुंचाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपदा प्रबंधन द्वारा भू देव एप की मदद ली जा रही है जिसको लेकर आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करके आमजन भूकंप से पूर्व अलर्ट को प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करी है कि अधिक से अधिक संख्या में भू देव एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें जिससे समय रहते अपनी सुरक्षा की जा सके। कल बुधवार देर शाम लगभग 4:30 बजे हुई मूसलाधार बारिश के कारण पिंडर घाटी में जगह-जगह पर गधेरों में मलवा आने के कारण कई लोगों का नुकसान हो चुका हैं कई घरों में पानी घुस चुका है साथ ही कई वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं कल शाम हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम सभा लोल्टी में भी नेरा डिग्गी नाले में मलवा व पानी आने के कारण गोपाल सिंह रावत गबरू लोक गायक/ कलाकार केदार सिंह रावत तेजपाल रावत कंचन सिंह मेहर पृथ्वी भंडारी सुरेशी देवी पुष्कर सिंह शाह गोपाल सिंह रावत गुड्डू आदि लोगों के घरों में पानी और मलवा घुस गया। लक्ष्मण झूला बैराज और चीला मार्ग पर ओवर स्पीड की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के प्रयास पुलिस ने शुरू किए हैं। लक्ष्मण झूला पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर इंटरसेप्टर से चेकिंग करनी शुरू की है। इस दौरान स्पीड गन से वाहनों की रफ्तार पर भी नजर रखी जा रही है। जो वाहन निश्चित गति से अधिक स्पीड में चलते हुए पकड़े जा रहे हैं उनके हाथों-हाथ ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल को सड़क हादसे काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में संतोष पैथवाल इंटरसेप्टर और स्पीड गण के माध्यम से कार्रवाई करने में लगे हैं। उड़ान दस्ते की टीम भी ओवर स्पीड और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चार धाम यात्रा संचालित करने वाली 9 परिवहन कंपनियों की संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने यात्रा पर जाने वाली बसों की लॉटरी निकाली। सबसे पहली बस यातायात कंपनी की यात्रा पर जाएगी। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी ने बताया कि चार धाम यात्रा संचालित करने के लिए संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन हर साल होता है। इस बार भी 9 परिवहन कंपनियों को मिलकर संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति का गठन किया गया है। जिसमें यात्रा पर जाने वाली 60% बसों की लॉटरी आज निकली गई है। 1725 बसों की डाली गई लॉटरी में पहली पर्ची यातायात कंपनी की बस की निकली है। जो सबसे पहले यात्रा पर जाएगी। उन्होंने बताया कि 40% बसे लोकल यात्रियों के लिए रिजर्व हैं। जरूरत पड़ने पर इन बसों में से कुछ बसों को यात्रा मार्ग पर भेजा जा सकता है। यात्रा के दौरान लोकल लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए हर साल व्यवस्था बनाई जाती है। उन्होंने चार धाम यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी प्लान को खत्म करने पर सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।