Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Apr-2025

पुलिस की सतर्कता 1 घंटे में लौटाया सोने का कंगन कलेक्टर ने जुन्नारदेव में जल गंगा संवर्धन अभियान में किया श्रमदान कुंडीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई IPL सट्टा खिलाते दो आरोपी गिरफ्तार तामिया-पातालकोट में होगी तेलगू फिल्मों की शूटिंग स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका धूमधाम से मनाया गया जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती की शोभायात्रा मे शामिल हुई महिला कल्पना पाटोदी का हाथ मे पहना हुआ लगभग 3.5 तोला वजनी सोने का कंगन शोभायात्रा मे पैदल चलते हुए छोटी बाजार रोड मे कही गिर गया था जिसकी कीमत लगभग 300000 लाख रूपये थी। महिला के द्वारा कोतवाली थाना मे सूचना देने पर थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के द्वारा बीट मे लगे आरक्षक को तत्काल कंगन की तलाश करने हेतू निर्देश दिये गए तब आरक्षक के द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर कंगन गुमने के स्थान के आस पास लगे सी सी टी वी कैमरे की फुटेज देखे गए तब सोने का कंगन एक चलित बलुन की दुकान लगाने वाले को मिला था तत्काल आरक्षक ने उक्त व्यक्ति की पहचान कर उसके घर कुम्हारी मोहल्ला मे जाकर उस व्यक्ति से पूछताछ करने पर सोने का कंगन मिलना स्वीकार किया जिससे सोने का कंगन प्राप्त कर पीडित को सोने का कंगन सुपुर्द किया गया । कंगन मिलने पर पीडित महिला के चेहरे की खुशी वापस लौट आई और पुलिस का आभार व्यक्त किया। छिंदवाड़ा जिले में जल संरचनाओं के संरक्षण हेतु चल रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम बुधवारा में तालाब गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर गाद निकासी में भाग लिया और उन्हें जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम कामिनी ठाकुर जनपद सीईओ रश्मि चौहान सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे। अभियान की यह पहल जल संकट से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। थाना कुंडीपुरा पुलिस ने IPL क्रिकेट सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों विकास उर्फ विक्की पांडे और प्रतीक उर्फ मुन्नू चांडक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी ऑनलाइन मास्टर ID के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे। आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन नगद 40000 रुपये और लाखों रुपये का हिसाब-किताब जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में आरोपी प्रतीक के मोबाइल में फर्जी सिम और सट्टे के सबूत मिटाने की कोशिश के भी प्रमाण मिले। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सट्टा एक्ट और धारा 49 BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया है। छिंदवाड़ा जिले के तामिया पातालकोट काजरा और चिमटीपुर में दो तेलगू फिल्मों की शूटिंग की जाएगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन की पहल पर शूटिंग की सभी अनुमति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अगले सप्ताह हैदराबाद से फिल्म यूनिट जिले में पहुंचेगी और 25 दिन तक शूटिंग चलेगी। फिल्मों में 150 से अधिक स्थानीय कलाकारों और तकनीकी युवाओं को मौका मिलेगा जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। शूटिंग के लिए पर्यटन ग्राम काजरा और चिमटीपुर के होम स्टे को भी शामिल किया गया है। यह पहल छिंदवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता को बड़े पर्दे पर लाकर पर्यटन को बढ़ावा देगी और राज्य की फिल्म नीति 2025 को मजबूती प्रदान करेगी। अहिंसा के अग्रदूत तीर्थंकर भगवान महावीर का 2624वां जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को सकल जैन समाज द्वारा श्रद्धा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। चैत्र सुदी तेरस के शुभ अवसर पर दिन की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई जिसके बाद सभी जैन मंदिरों में विशेष पूजन व अनुष्ठान किए गए।कुंडलपुर अहिंसा स्थली से पधारे 108 मुनिश्री आचरण सागर जी महाराज के मंगल प्रवचनों के पश्चात शहर में श्रीजी का भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में मुनिश्री के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलगान करते हुए नगर भ्रमण पर निकले और जिनशासन की प्रभावना की।इस अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और जैन समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। महोत्सव ने पूरे शहर को अहिंसा संयम और धर्ममय वातावरण से भर दिया। बिछुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत जमुनिया के अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम और श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डोंगरगांव तालाब में श्रमदान कर गहरीकरण व सफाई कार्य किया गया। इस दौरान नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खमरा व चंद्रिकापुर मानव जनकल्याण सेवा समिति बिछुआ सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों ने सहभागिता दी। जल संवाद के दौरान बताया गया कि गाद हटाने से जल संग्रहण क्षमता बढ़ेगी और सिंचाई के लिए अधिक पानी उपलब्ध होगा।कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय वर्मा लक्ष्मीधर माहोरे प्रीति साहू फूलवती नोरे दुर्गेश सोनी सहित कई छात्रों व स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ 11 अप्रैल को चार दिवसीय दौरे पर कल विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे इसके पश्चात नेताद्वय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12 अप्रैल को वे सिद्ध सिमरिया धाम में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना करेंगे एवं 13 अप्रैल को जिला कांग्रेस कमेटी के अन्य आयोजनों में भाग लेंगे तिलक मार्केट स्थित प्राचीन श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव इस वर्ष भी अत्यंत श्रद्धा व भव्यता से मनाया जाएगा। मंदिर की मान्यता के अनुसार यहां अर्जी लगाने वाले भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 11 अप्रैल से अखंड रामायण पाठ शुरू होगा ओर 12 अप्रैल को ब्रह्ममुहूर्त में महाअभिषेक भजन संध्या हवन और कन्या पूजन का आयोजन होगा। जनसहयोग से 45 क्विंटल से अधिक का विशाल भंडारा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। इस दिन भी भक्त अपनी समस्याएं लेकर केसरी नंदन हनुमानजी को आवेदन सौंप सकेंगे। मंदिर ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से तन-मन-धन से सहयोग और उपस्थित होने की अपील की है। शहर के गुरैया स्थित ओकटे कृषि फॉर्म में आयोजित 24 घंटे के अखंड हरिनाम कीर्तन का भव्य समापन दही-लाही व महाप्रसादी वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में अमरावती से पधारे कीर्तनकार पद्याकर महाराज देशमुख सहित कई संतों की उपस्थिति रही। संतों की वाणी और सानिध्य से गुरैया की धरती धार्मिक ऊर्जा से अभिभूत हो उठी। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालु भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कीर्तन के माध्यम से समूची वायुमंडल में भक्ति की मधुर स्वर लहरियां गूंजती रहीं। विभिन्न भजन मंडलियों ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में ओकटे परिवार के रामनाथ ओकटे विश्वनाथ ओकटे पवन ओकटे आदि की विशेष भूमिका रही छिंदवाड़ा में भारत की पहली दो शब्दों से बनी सूक्ष्म नाटिका (माइक्रो ड्रामा) है हम का ऐतिहासिक मंचन किया गया। यह प्रस्तुति 3 दिवसीय निशुल्क नृत्य-नाट्य कार्यशाला के समापन अवसर पर हुई। नाटिका में दो शब्दों के माध्यम से अनादि काल से कलयुग तक महिलाओं की दशा को दर्शाया गया। देवता और दानव के संघर्ष को यक्षगान नृत्य शैली में प्रस्तुत किया गया। नाटिका का निर्देशन अदिति जोशी और लेखन प्रवीण चौरागड़े ने किया। कलाकारों में डॉ. पवन नेमा रियांशी प्राची प्रवीण और अदिति जोशी शामिल रहे। दर्शकों ने यक्षगान नृत्य और नाट्य प्रस्तुति की खूब सराहना की। यह आयोजन हर घर अभिनय हर घर नाट्य घर-घर रंगकर्मी अभियान के अंतर्गत हुआ।