NIA की रेड में डायनामाइट अमोनियम 98 पेटी जिलेटिन मिले पोल्ट्री फार्म में भारी मात्रा में मिला विस्फोटक; क्या था प्लान धनबाद में NIA की रेड में डायनामाइट अमोनियम 98 पेटी जिलेटिन मिले हैं। 9 घंटे तक छापेमारी चली। इसका इस्तेमाल बंगाल में सीरियल ब्लास्ट के लिए किया जा सकता था। ये सारे विस्फोटक NIA टीम को चिरकुंडा के डूमरकुंडा बाबूडंगाल स्थित अमरजीत के घर और दुकान के साथ कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोरिया गांव के सुनसान स्थल पर बने पोल्ट्री फॉर्म से मिले हैं। NIA रेड की सूचना मिलते ही चिरकुंडा निवासी अमरजीत शर्मा उर्फ अमर रवानी फरार हो गया। टीम ने उसके भाई संजय रवानी को पकड़ा। संजय रवानी की निशानदेही पर अमरजीत के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर विस्फोटकों की बरामदगी की। टीम को 38 पेटियों में बंद जिलेटिन डेटोनेटर एवं 8 बोरा अमोनियम नाइट्रेट मिले। हर एक बोरा 50-50 किलो का था। मणिपुर के चुराचांदपुर में 17 अप्रैल तक कर्फ्यू मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में दो जनजातियों के बीच हुए विवाद की वजह से बुधवार को 17 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाया गया। जोमी और हमार जनजाति के बीच मंगलवार को विवादित जगह पर अपने-अपने समुदाय के झंडे फहराने को लेकर तनाव पैदा हो गया था। यह विवादित जगह वी मुनहोइह और रेंगकाई गांवों के बीच है। वी मुनहोइह और रेंगकाई के साथ ही कांगवाई समुलामलान और संगाइकोट में भी कर्फ्यू लगाया गया है। हालांकि इन इलाकों में सुबह 6 बजे से 5 बजे शाम तक कर्फ्यू में छूट दी गई है। बुधवार को कलेक्टर ने दोनों गांवों के लोगों की बैठक ली। इस दौरान दोनों समुदायों ने कहा कि यह विवाद जातीय नहीं जमीन का है। बैठक में लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहें न फैलाने की अपील की गई। इससे पहले दोनों जनजातियों के बीच 18 मार्च को झंडा हटाने को लेकर हिंसा हुई थी। सुप्रीम कोर्ट बोला- पैक्ड फूड पर वार्निंग लेबल दिया जाए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह तीन महीने के भीतर पैक्ड फूड पर चेतावनी वाली लेबलिंग को लेकर नए नियम बनाए। कोर्ट ने ये आदेश एक PIL पर सुनवाई के दौरान दिया। इसमें मांग की गई थी कि हर पैक्ड खाने की चीज पर फ्रंट पर साफ चेतावनी दी जाए। इससे लोग यह जान सकें कि उस चीज में कितना शुगर नमक या हानिकारक फैट है। कोर्ट ने आदेश दिया कि यह समिति जल्दी से जल्दी रिपोर्ट तैयार करे ताकि उसी आधार पर FSSAI लेबलिंग नियमों में संशोधन किया जा सके। देश के 20 राज्यों में आज आंधी-बारिश भीषण गर्म के बाद देश के उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में मौसम बदला है। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के 20 से ज्यादा राज्यों में आज (गुरुवार को) आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है। UP के लखनऊ कानपुर समेत 16 जिलों में सुबह से ओले गिरने के साथ बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं बिहार में बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 22 की मौत हुई हैं। मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर दोपहर तक भारत लाया जाएगा 2008 मुंबई आतंकी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा को आज भारत लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक जॉइंट टीम तहव्वुर को लेकर बुधवार को स्पेशल फ्लाइट से रवाना हुई। फ्लाइट आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होगी। यहां से तहव्वुर को गिरफ्तार कर NIA हेडक्वाटर ले जाया जाएगा। तहव्वुर ने भारत आने से बचने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया था। आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू दिल्ली में आज से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब दिल्ली के गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 5 अप्रैल को केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच एमओयू साइन होने के बाद दिल्ली इस योजना को लागू करने वाला देश का 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। इसके लिए आधार और अन्य पहचान पत्र जरूरी होंगे। कंगना रनोट के बयान से नई कॉन्ट्रोवर्सी बॉलीवुड एक्ट्रेस व BJP सांसद कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश में घर के बिजली बिल को लेकर दिए बयान के बाद विवाद में फंस गई हैं। उन्होंने एक जनसभा में कहा था कि जिस घर में वह रहती भी नहीं वहां सरकार ने 1 लाख रुपए का बिल भेज दिया। इस पर अब प्रदेश के बिजली बोर्ड के अधिकारी सामने आए हैं। उन्होंने कहा है कि कंगना बिजली बिल की अवधि और अमाउंट काे लेकर झूठ बोल रही हैं। उल्टा वह बिल ही नहीं भरतीं। इसके अलावा लोड से ज्यादा बिजली भी यूज कर रही हैं। 90 दिनों के लिए टैरिफ रोका चीन पर बढ़ाकर 125% किया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को 75 से ज्यादा देशों पर जैसे को तैसा यानी कि रेसिप्रोकल टैरिफ 90 दिनों के लिए रोक दिया है। यह उनके फैसले के साथ ही लागू हो गया है। हालांकि उन्होंने चीन को इस छूट में शामिल नहीं किया है बल्कि उस पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रम्प ने यह कार्रवाई चीन की तरफ से लगाए गए जवाबी 84% टैरिफ के बाद की। फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता देगा फ्रांस राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस कुछ समय में फिलिस्तीन को अगल देश के तौर पर मान्यता दे सकता है। फ्रेंच प्रेसिडेंट ने बुधवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनका मकसद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को अंतिम रूप देना है। मैक्रों ने कहा कि हम मान्यता की दिशा में बढ़ना चाहते हैं और हम ऐसा आने वाले महीनों में करेंगे। मैं ऐसा किसी को खुश करने के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं इसे इसलिए करूंगा क्योंकि किसी समय यह सही होगा।