क्षेत्रीय
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के पाँज गांव में 44 करोड़ की लागत से बनने वाले गोवर्धन गौशाला एवं अनुसंधान केंद्र का भूमि पूजन किया। इसमें 5000 गायों की देखभाल पंचगव्य आधारित दवाएं जैविक खेती वैदिक गुरुकुल बायोगैस CNG और सोलर प्लांट भी शामिल होंगे। यह केंद्र गौसेवा अनुसंधान और रोजगार का नया मॉडल बनेगा।