यात्रा तैयारी श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2025 श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा मंदिर समिति का 30 सदस्यीय अग्रिम दल श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्रा तैयारियां तेजी से चल रही है। श्री बदरीनाथ धाम यात्रा पूर्व तैयारियों के आंकलन हेतु बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल विगत 27 मार्च को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थे यात्रा पूर्व तैयारियों हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसी क्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी के निर्देश से आज सोमवार को मंदिर समिति अवर अभियंता गिरीश रावत के नेतृत्व में तीस सदस्यीय दल श्री बदरीनाथ धाम पहुंचा दल में 15 मंदिर कर्मचारी अधिकारी स्वयंसेवक एवं 15 मजदूर है अग्रिम दल आज पूर्वाह्न को श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान हुआ तथा अपराह्न को बदरीनाथ धाम पहुंच गया है। श्री केदारनाथ धाम हेतु जल्द ही 10 अप्रैल पश्चात बीकेटीसी का अग्रिम दल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम को प्रस्थान करेगा भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राजधानी देहरादून में आयोजित किया जा रहा है जो दो दिनों तक चलेगा। चिंतन शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित हुए। इस दो दिवसीय चिंतन शिविर में समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए लाई गई योजनाओं के बारे में व्यापक चर्चा की जा रही है जिससे गरीब वंचित आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजन वरिष्ठ नागरिकों व अन्य वर्गों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके और योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो सके। भारत तिब्बत पुलिस बल में आज विभिन्न राज्यों के 36 युवा अधिकारी शामिल हो गए 1 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया जिसके बाद यह अधिकारी बाल की मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं इन्हें युद्ध कौशल शस्त्र संचालन समेत कई तह की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया है l इसमें 27 सहायक सेनानी जीडी और छह माह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक उप सेनानी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और आठ सहायक सेनानी चिकित्सा अधिकारी हैं जिनमें चार महिला चिकित्सा अधिकारी भी हैं भव्य दीक्षांत और शपथ ग्रहण समारोह में युवा अधिकारियों ने संविधान और बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली l प्रशिक्षण के दौरान इन अधिकारियों को विभिन्न ऑपरेशनल एवं प्रशासन से संबंधित विषयों जैसे युद्ध कौशल शस्त्र संचालन शारीरिक प्रशिक्षण आसूचना फील्ड इंजीनीयरिंग मानचित्र अध्ययन कानून और मानवाधिकार से संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया है महिलाओं के हुनर को एक मंच देने के उद्देश्य से देहरादून में होंक वंडर वूमेन का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग़ किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा गीता खन्ना भी शामिल हुईं। ग्रैंड फिनाले को लेकर डॉक्टर गीता खन्ना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं बालिकाओं को एक मंच प्रदान करते हैं जिसमें वह अपना हुनर दिखा सके। इस प्रकार के कार्यक्रमों से महिलाओं के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है और इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास से सभी जिला अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान निर्देश दिए। कि सभी जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने पेयजल आपूर्ति बनाये रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दें मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाया जाय। जनपदों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। बरसात से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई की का कार्य पूर्ण किया जाए। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा 2025 की शुरुवात हो जाएंगी। यात्रा को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया बीते अनुभव के आधार पर चारधाम यात्रा 2025 में व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों को मूल भूत सुविधाओं से लेकर उनकी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाएगी। हरिद्वार के बहादराबाद के पास ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज़ थीं कि कई किलोमीटर दूर से आग का गबरू दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर टीम को रवाना किया गया। मौके पर पाया गया कि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है जिसे एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका अब भी बनी हुई है।फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए सिडकुल मायापुर और दूसरे फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई हैं।आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है लेकिन दमकल कर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं।