राज्य
सागर जिले के बंडा क्षेत्र स्थित बम्होरी माफी गांव से रामनवमी के पावन अवसर पर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति में रंग दिया। यह रैली स्थानीय हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर 15 से अधिक गांवों से होते हुए निकली।जय श्री राम के जयकारों से गूंजता हुआ यह जनसैलाब हिंदू एकता और श्रद्धा का प्रतीक बन गया।