होटल-ढाबों में मिली सेक्स वर्कर्स अब नहीं होंगी आरोपी! प्रदेश के ढाबों और होटलों में संचालित होने वाले वेश्यालयों से पकड़ी जाने वाली महिला सेक्स वर्कर्स को अब आरोपी नहीं बनाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और भोपाल व इंदौर के पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे मामलों में अनैतिक काम में लिप्त पाई गई महिला को न तो गिरफ्तार किया जाएगा और न ही परेशान किया जाएगा। इसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। स्पेशल डीजी महिला सुरक्षा प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कई जिलों में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड किए जाने वाले अपराधों में अक्सर देखने में आता है कि होटल संचालकों और ढाबा मालिकों द्वारा पैसा लेकर होटल और ढाबों के कमरे में वेश्यालय संचालित किया जाता है। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने के दौरान वहां से पकड़ी जाने वाली महिला को भी आरोपी बनाया जाता है। सीजन में पहली बार एमपी में लू का अलर्ट गर्मी के इस सीजन में पहली बार मध्यप्रदेश में हीट वेव यानी लू का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 7 और 8 अप्रैल को उज्जैन ग्वालियर और चंबल संभाग के 10 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। वहीं भोपाल इंदौर जबलपुर-सागर संभाग में भी तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है। IMD भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि शुक्रवार को दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव रहा। इस वजह से कहीं-कहीं हल्की बारिश और बादल छाए रहे। बागेश्वर के हिंदू गांव की घोषणा पर एमपी में विवाद छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू गांव बसाने पर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि अगर देश का संविधान धर्म के आधार पर गांव बसाने की अनुमति देता है तो मुझे भी मुस्लिम ईसाई और सिख ग्राम बसाने की अनुमति दी जाए। हफीज ने शास्त्री के ट्वीट को टैग करते हुए शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से यह मांग की है। शास्त्री ने इस ट्वीट में कहा था कि बागेश्वर धाम में देश का पहला हिंदू गांव बनेगा जिसकी आधारशिला रखी जा चुकी है। बागेश्वर धाम गढ़ा में बनने वाले इस हिंदू ग्राम में करीब एक हजार परिवारों को बसाया जाएगा। अब्बास की इस मांग पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देश का विभाजन पहले भी स्वीकार नहीं था न अब है। अब पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जाएगा। जमीन के दस फीट नीचे दफना दिया जाएगा। पानी जमीन और आसमान में एडवेंचर स्पोर्ट्स महाकौशल में पहली बार जबलपुर और मंडला जिले मिलकर झील महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। बरगी बांध के पहाड़ियों व द्वीपों से घिरे नर्मदा तट पर होने जा रहे झील महोत्सव में जल-थल और नभ पर साहसिक गतिविधियां आज से शुरू हो जाएंगी जो कि अगले 15 दिनों तक चलेगी। इस दौरान रोजाना शाम को सुरों की सरिता भी बहेगी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) और जबलपुर पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (जेएटीसीसी) इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। उज्जैन में अष्टमी पर महालया-महामाया को लगा मदिरा का भोग उज्जैन में चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर नगर पूजा में शनिवार को माता महालया और महामाया को मदिरा का भोग लगाया गया। नगरवासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर नवरात्रि के अंतिम दिन महाअष्टमी पर श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली नगर पूजा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज और उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने माता को भोग लगाकर अष्टमी पर्व की शुरुआत की। अफसर तीन दिन 7 से 9 अप्रैल तक उज्जैन में रहेंगे प्रयागराज महाकुम्भ में हुई भगदड़ जैसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसके लिए प्रयागराज के पांच अधिकारी उज्जैन पहुचेंगे। अपने अनुभव उज्जैन सिंहस्थ कुम्भ से जुड़े अधिकारियों के साथ साझा करेंगे। इस दौरान उज्जैन के अधिकारी भी कुम्भ को लेकर ट्रैफिक भीड़ प्रबंधन आपातकालीन सेवा और साधु-संतों के ठहरने की व्यवस्था से जुड़ी प्लानिंग का प्रजेंटेशन देंगे। प्रयागराज कुम्भ की व्यवस्थाओं से जुड़े आला अफसर तीन दिन 7 से 9 अप्रैल तक उज्जैन में रहेंगे। घट्टिया में 50 बेड के अस्पताल का किया भूमि पूजन उपमुख्यमंत्री और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को उज्जैन के घट्टिया के जनपद पंचायत प्रांगण में 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक 50 बेड के अस्पताल का भूमि पूजन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में चिकित्सा स्टाफ की 30 हजार भर्तियां की जाएंगी। घट्टिया में बनने वाले आधुनिक अस्पताल को 15 महीने में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।