Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Apr-2025

श्रीराम जन्मोत्सव की पदयात्रा पर हुनमानजी के साथ चलेगी 100 वानरों की सेना जीवंत रामदरबार और शिवपार्वती की झांकी रहेगी आकर्षक का केंद्र श्रीराम जन्मोत्सव: अलौकिक उत्सव की भव्य तैयारियाँ जोरों पर ट्रेनों में सावधानी बरतने आरपीएफ ने दी शिक्षा घेरा बंदी कर पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर दुआओ के लिए उठे हजारो हाथ श्री हनुमान और दुर्गा मंदिर से दानपेटी चोरी दो आरोपी गिरफ्तार इस वर्ष मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव शहर में बड़े ही अलौकिक तरीके से मनाया जाएगा। जिसकों लेकर शहर में तैयारिया प्रारम्भ हो गई है। ईएमएस से चर्चा में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष शंटी बेदी ने बताया है कि जन्मोत्सव को लेकर पूरे शहर को आकर्षक लाइटिंग और भगवा पताकाओं से सजया दिया गया है। शहर के मुख्य मार्गों चौराहों के साथ गली मुहल्लों में भी विशेष साज सज्जा इस बार आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि शहर में निकलने वाले चल समारोह में इस बार झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। हनुमानजी के साथ 100 वानरों की सेना जीवंत राम दरबार के साथ शिव पार्वती और भारत माता की झांकी भी सजाई जाएगी। हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले होने वाले इस आयोजन को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। मॉडल रेलवे स्टेशन में सोमवार को आरपीएफ द्वारा यात्रियों को जागरूक करने जागरूकता अभियान चलाया जिसमे आरपीएफ ने यात्रियों को अलार्म चेन पुलिंग यात्री सामानों की चोरी जहरखुरानी कैटल रन ओवर और मेन रन ओवर जैसी घटनाओं से बचाव के उपाय बताए गए। आरपीएफ ने यात्रियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की। अभियान के तहत यात्रियों को सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देश भी दिए गए। मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सौंसर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को पकड़ा है। उसके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। मामले में सौंसर थाना प्रभारी रूपलाल उईके ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाईक में अवैध रूप से गांजा रखकर कुड्डुम से कच्चीढाना की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही उनि हर्ष नागले अपनी टीम के साथ कच्चीढाना पहुंचे तभी एक युवक बाईक से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके बैग में डेढ़ किलो गांजा रखा हुआ था। जिले में सोमवार को ईदुलफित्र का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। बाद नमाज लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। बड़ी ईदगाह में मुस्लिम बंधुओं को बधाई देने स्थानीय नेता जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। बाद में कब्रिस्तान पहुंचकर जो बड़े बुजुर्ग या परिजन गुजर गए हैं उनकी मगफिरत के लिए दुआएं खैर मांगी। छिंदवाड़ा जिले के ग्राम झुर्रे (रावनवाड़ा) में हनुमान व दुर्गा मंदिर की दानपेटी चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरियादी रुपेश भूषण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से अंशुलबन उर्फ अंशुल (18) व एक नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी स्वीकार की और ₹11800 की नकदी बरामद हुई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। रोटरी क्लब ने रविवार को 7 शासकीय स्कूलों को वाटर प्यूरीफायर प्रदान किए। क्लब अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने स्कूल प्रमुखों को यह उपहार सौंपे। शिक्षा विभाग से बीआरसी अजय केकतपुरे और गजेंद्र ठाकुर ने इस पहल की सराहना की। क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल ने कहा कि क्लब शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देता रहेगा। स्कूलों में पूर्व में भी फर्नीचर पुस्तकें स्मार्ट टीवी आदि उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यक्रम के अंत में गजेंद्र ठाकुर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। छिदंवाड़ा में अग्रवाल समाज महिला मंडल ने भी गणगौर पूजा का आयोजन किया। विधि विधान और श्रद्धाभाव से गणगौर माता की पूजा कर पारंपरिक गीतों का गायन किया गया। सोमवार को गणगौरका चल समारेाह निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुईं। छोटा तालाब पहुंचकर पूजा करने के बाद उनका विसर्जन किया गया।