Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Mar-2025

सात माह बाद पटरी पर दौड़ेगी रीवा -इतवारी एक्सप्रेस जब बैठक में प्रस्ताव ही नहीं पढ़े गए तो बजट पारित कैसे - कांग्रेस एक राष्ट्र एक चुनाव लोकतंत्र को मजबूत करेगा – रोहित आर्य 10% कमीशन पर खिला रहे थे ipl का सट्टा महापौर और निगमायुक्त ने लिया स्वच्छता का फीडबैक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परिचालित की जाने वाली रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रैन सात माह बाद एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। संभवता एक अप्रैल से यह टे्रन पुन: चलाई जा सकती है। दरअसल शनिवार को अधिकारी भंडारकुंड व भीमालगोंदी के बीच बने ब्रिज ९४ का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने ब्रिज का बारिकी से निरीक्षण किया। सभी पहलूओं की जांच में व संतुष्ट नजर आए। जिसके बाद उन्होंने जल्द ही टे्रन परिचालन करने की बात कही है। हालाकि वर्तमान में इस टै्रक पर मालगाडी का परिचालन किया जा रहा है। शुक्रवार के दिन नगर पालिक निगम के बजट केा लेकर सामान्य परिषद की बैठक में रखे पूरे प्रस्तावों को पढ़े बिना बहुमत से पारित होने का कह भाजपा के पार्षदों के वाकआउट ने नया विवाद पैदा कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपाई पार्षदों ने जो किया वह नियम विरुद्ध है। जब प्रस्ताव परिषद की बैठक में पढ़े ही नही गए तो पारित कैसे हो गए। ऐसे में बजट को लेकर पूरी प्रक्रिया ही रद्द होती है। कांग्रेस अब विधि विशेषज्ञों से इस संबंध में चर्चा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि वे कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और न्याय नहीं मिला तो न्यायालय भी जाएंगे। शनिवार का कांग्रेस पार्षदों नेता प्रतिपक्ष निगम अध्यक्ष सहित पार्षदों ने एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही। सतपुड़ा लॉ कॉलेज में एक राष्ट्र एक चुनाव पर राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन आयोजित किया गया। हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रोहित आर्य ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने वाला बताया और कहा कि इससे चुनावी खर्च कम होगा व विकास कार्यों को गति मिलेगी। सांसद बंटी विवेक साहू ने इसे विकसित भारत के सपने की दिशा में अहम कदम बताया जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रहितकारी सोच का हिस्सा बताया। सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों अधिवक्ताओं शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभों पर चर्चा करते हुए इसे भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नई ऊर्जा देने वाला कदम बताया आईपीएल सीजन शुरू होने के बाद सटोरियों की सरगर्मी बढ़ गई है मैचों पर सट्टा खिलाया जाने लगा है। जिसका असर अब छिंदवाडा में भी देखने को मिल रहा है पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार जिले में अवैध IPL सट्टेबाजी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में कुंडीपूरा थाना प्रभारी मनोज बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए IPL सट्टे के खाईबाज सौरभ अरोरा निवासी श्रीवास्तव कॉलोनी ओर खापाबाट निवासी शिवम बड़खे को आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है सौरभ ओर शिवम मास्टर आईडी dubaiexch.in पर 10% कमीशन पर खेल खिलवा रहे थे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर पालिका निगम छिंदवाड़ा को नंबर एक बनाने के लिए नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक फीडबैक कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके एवं निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय नागपुर रोड स्थित हुंडई कार के शोरूम पहुंचे। यहां पर उपस्थित सभी नागरिकों का फीडबैक महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा कराया गया। इसके ही महापौर विक्रम अहके ने सभी नागरिकों से सकारात्मक फीडबैक देने की अपील की। परासिया अधिवक्ता संघ के विजयी सदस्यों का कांग्रेस ने किया सम्मान छिंदवाड़ा – परासिया बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी अधिवक्ताओं के सम्मान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी परासिया द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग हैं और समाज में न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विजयी अधिवक्ताओं का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। समारोह में परासिया बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष श्याम साहू उपाध्यक्ष अशोक मालवी सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। कल से फिर से लूटेंगे अभिभावक छिंदवाड़ा में अभिभावकों की जरूरतों के मुताबिक पुस्तकें और ड्रेसे उचित दाम पर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन के निर्देश पर पुस्तक मेले का आयोजन किया गया था। जिसका समापन शनिवार को हो गया। एमएलबी स्कूल में लगे इस मेले में तीन दिनों तक शहर के सभी प्रमुख पुस्तक विक्रेता और स्कूल ड्रेस-बैग आदि के दुकानदारों ने स्टाल लगाया। इन स्टॉलों पर कुछ अभिभावकों को तो उनकी जरूरत के अनुसार पुस्तकें मिल गईं लेकिन अधिकांश ऐसे भी रहे जिन्हें सभी पुस्तकें नहीं मिल पाई । दुकानदारों ने उन्हें यह कह कर निराश कर दिया कि सप्ताह भर के बाद दुकान से उक्त पुस्तकें हासिल कर सकते हैं। लेकिन उस दौरान अभिभावकों को मेले में मिलने वाली छूट का फायदा नहीं मिलेगा। आत्म रक्षा करने जवानों को दिया गया प्रशिक्षण आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस ने शनिवार को पुलिस लाइन में बलवा परेड का आयोजन किया । इस परेड का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने किया। इस अभ्यास में जवानों को अश्रु गैस सेल चलाने उपद्रवियों से निपटने की रणनीति और आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आमजन से शांति बनाए रखने एवं सहयोग की अपील की। साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 100 पर सूचना देने का आग्रह किया। विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में रही पर्वों की धूम – विद्या भूमि पब्लिक स्कूल में नूतन संवत्सर गुड़ी पड़वा नवरात्रि झूलेलाल जयंती और ईद-उल-फितर का हर्षोल्लास से स्वागत किया गया। विद्यालय में चारों ओर उत्सव की खुशियां बिखरी रहीं। प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं को नववर्ष और समस्त पर्वों की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। करणी सेना की मांग माफी मांगे ओवैसी जिला राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना परिवार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के नाम ज्ञापन सौंपते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद असदुद्दीन ओवैसी द्वारा राणा सांगा पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कड़ी आपराधिक कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि वीर राणा सांगा ने भारत की संस्कृति और हिंदू समाज की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है लेकिन आज भी कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर देश के महान सपूतों का अपमान कर रहे हैं। राजपूत समाज ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज स्वयं सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। इस अवसर पर जिला राजपूत क्षत्रिय सभा के सचिव रवि चंदेल अध्यक्ष राजेश सिंह बैसऔर संभागीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह सहित राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।