पार्षदों की तीखी नोक झोंक के बीच पास हुए 9 प्रस्ताव जनता को चुकाना होगा बड़ा हुआ जल व संपत्तिकर विवादों के घेरे में पुस्तक मेला जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न रेंजर पर लगा बोर की केसिंग काटने का आरोप नही पहना हेलमेट तो कटेगा चालान नगर पालिक निगम में शुक्रवार को साधारण परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जहां परिषद की कार्यवाहीं शुरू होने से पूर्व ही पक्ष व विपक्ष के पार्षदों ने गौशाला की दुर्दशा का मुद्दा प्राथमिकता से उठाया। जहां दोनों ही दलों के पार्षदों ने गौशाला प्रभारी पर कार्य पर लापरवाही बरतने पर उसे हटाने व अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की। परिषद में कुल नौ प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें पहले प्रस्ताव में २८९ करोड का बजट रखा गया। जो सर्वसहमति से पास किया गया। दूसरा प्रस्ताव ट्रांसपोर्ट नगर के विकास कार्य एवं भूखंडों के दरों के निर्धारण को लेकर रखा गया जिस पर भारी हंगामा हुआ। हंगाम के बीच निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए गए। अंत में भाजपा पार्षदों ने शेष बचे प्रस्तावों को बिना पढे ही अपनी सहमति देते हुए सदन से वाकआउट किया गया। बहुमत के चलते सदन में रखे गए सभी प्रस्ताव पास माने गए। जिसके बाद अब जनता को बढ़ा हुआ जलकर सहित संपत्तिकर चुकाना होगा। शहर में अभिभावकों को एक ही छत के नीचे पुस्तकें उपलब्ध हो जाए। इस उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा एमएलबी स्कूल में पुस्तक मेले का तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। आयोजन के दूसरे दिन भी पुस्तक मेले में अनियमितताएं देखने को मिली एक बार फिर शुभम स्टेशनरी संचालक द्वारा अभिभावकों से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया। अभिभावकों ने बताया कि शहर के नामचीन बड़े स्कूलों की किताबें पूरे पुस्तक में कहीं भी नहीं बेची जा रही है। सिर्फ शुभम स्टेशनरी में ही पुस्तकें मिल रही हैं लेकिन पुस्तक विक्रेता द्वारा पुस्तक मेले में पुस्तक देने की जगह दुकान से जाकर खरीदी करने की बात कही जा रही है। मेले में आने वाले सभी अभिभावकों को यही जबाव दिया जा रहा है कि पूरी पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं यदि पुस्तकें चाहिए तो हमारी दुकान जाईए जिला पंचायत सभा कक्ष में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना सभापति सहित विभागीय अधिकारी और सभी जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पुराने पालन प्रतिवेदन पर चर्चा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और बिजली कटौती की समस्याओं पर सुझाव दिए गए। अधिकारियों ने इन मुद्दों के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। नलजल योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने के दावे के बावजूद हरकपुरा ग्राम पंचायत में पेयजल संकट बना हुआ है। सरपंच नारायण प्रसाद उईके ने बताया कि ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। पंचायत द्वारा दूधी नदी के पास बोर कराया गया था जिसमें पर्याप्त पानी मिला लेकिन झिरपा रेंजर रोहित चतुर्वेदी द्वारा 50000 रुपये की मांग की गई। राशि न देने पर जेसीबी से बोर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ और ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी रही। नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी छिंदवाड़ा नागपुर रोड पर बढ़ती दुर्घटनाओं की आशंका और अधिक ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के सफर करने वालों समेत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए सतर्क रहने और कम स्पीड में गाड़ी चलाने की सलाह दी है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। छिंदवाड़ा के शासकीय पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम जामुनझिरी में सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर पॉलिथीन एकत्र किया और ग्रामवासियों को प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई। जैव-विविधता दूत मोहन साहू ने पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाई जबकि आर्ट ऑफ लिविंग के सीनियर कोच तुषार कांत गुप्ता ने जीवन में खुश रहने और आत्मविकास पर मार्गदर्शन दिया। इसके बाद विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ और राष्ट्रगान के साथ सत्र का समापन किया गया भाजपा द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर राष्ट्रव्यापी पर परामर्श सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे सतपुड़ा लॉ कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित होगा जहां न्यायमूर्ति रोहित आर्य लोगों को संबोधित करेंगे। भाजपा के अनुसार एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर जनता के विचार और सुझाव लिए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत पूरे देश में परामर्श सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। छिंदवाड़ा में होने वाले इस कार्यक्रम में जिला संयोजक अल्केश लांबा ने सभी जिलेवासियों से शामिल होने की अपील की है। गुलाबरा शंकर मढिया के पास गुरुवार देर रात कार में शराब पी रहे दो युवकों ने हंगामा किया। युवकों ने स्वयं को डीएसपी बताकर स्थानीय लोगों को धमकाने की कोशिश की। मंदिर के पास शराब पीकर बोतल फेंकने पर स्थानीय युवकों ने विरोध किया। विवाद बढ़ने पर स्थानिय लोगो द्वारा शराबी युवकों की पिटाई कर दी गयी सत्यधर्म मंडल राम मंदिर ट्रस्ट प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगा। ट्रस्ट के सदस्य सतीश दुबे ने बताया कि रामनवमी के दिन सुबह 9:00 बजे झंडा वंदन किया जाएगा जिसके बाद भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही मंडल का वार्षिक आय-व्यय विवरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। संध्या काल में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें आकर्षक झांकियां शामिल होंगी। मंडल ने नगरवासियों से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा आज व्यापक जन जागरण अभियान चलाया गया। इस पहल के तहत शहरभर में विभिन्न ऑटो-रिक्शा पर बैनर लगाए गए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक आयोजन की जानकारी पहुंच सके। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर पीले चावल डालकर आमंत्रण दिया हिंदू उत्सव समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पैदल यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।