बालाघाट नगर पालिका परिषद में शुक्रवार को 3 अरब 12 करोड़ 50 लाख रुपए का आम बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।बजट में नगर विकास के लिए सड़कें नालियां सार्वजनिक शौचालय संजीवनी क्लीनिक और बस स्टैंड के सुदृढ़ीकरण जैसी योजनाओं का प्रावधान किया गया है।नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने इसे नगर के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित बजट बताया।नेता प्रतिपक्ष योगराज लिल्हारे ने कुछ खामियों की ओर ध्यान दिलाया जिन्हें सुधारने के बाद बजट को मंजूरी दी गई।यह बजट शहर के विकास को गति देने में सहायक होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने शुक्रवार रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरलांजी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर बीएमओ को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सीबीएमओ डॉ. खिलेन्द्र पाल नागेंद्र और डीईआईसी प्रबंधक राजाराम चक्रवर्ती मौजूद रहे। डॉ. उपलप ने मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान महिला नसबंदी शिविर में डॉ. गीता बारमाटे ने 15 नसबंदियां कीं। बालाघाट में नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित 50वीं नारायणसिंह स्मृति स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन 27 मार्च को तीन रोमांचक मुकाबले हुए। एमईजी बेंगलुरु ने नेहरू स्पोर्टिंग क्लब बालाघाट को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दादर नगर हवेली और गंगपुर उड़ीसा का मैच 2-2 से ड्रॉ रहा जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में गंगपुर विजयी रहा। सेल राउरकेला और अश्विन स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक का मैच 1-1 से बराबरी पर रहा लेकिन पेनल्टी शूटआउट और सडन डेथ में राउरकेला ने जीत दर्ज की। खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मुकाबले देखने पहुंची। कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने शुक्रवार को जिला कोषालय का वार्षिक निरीक्षण कर रखी गई बहुमूल्य शासकीय सामग्री का अवलोकन किया। जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित मरावी ने बताया कि कोषालय में ज्यूडिशियल व नॉन ज्यूडिशियल स्टॉम्प रेवेन्यू टिकिट स्पेशियल एडेसिव निर्वाचन सामग्री के अलावा प्रारंभिक पीएससी परीक्षा के पेपर तथा न्यायालयो द्वारा जब्त की गई बहुमूल्य सामग्री का अवलोकन किया गया। कलेक्टर श्री मीना ने निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री जीएस धुर्वे को निर्देश दिए है कि अगर निर्वाचन सामग्री रखने का औचित्य नही है तो पुनः आयोग को भेजने की कार्यवाही करें।