ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती स्थित नाव घाट पर नहाने के दौरान दो सगे भाई बहन गंगा में बह गए। जल पुलिस के जवानों ने किसी तरह जान पर खेल कर भाई बहन को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। फिलहाल भाई बहन को सरकारी अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आज हरिद्वार से राजीव गुप्ता अपनी पत्नी दो बच्चों और एक अन्य पारिवारिक सदस्य के साथ मुनि की रेती नाव घाट पर घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान सभी सदस्य नाव घाट पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। बहाव और गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से राजीव गुप्ता की 16 वर्षीय बेटी इच्छा और 14 वर्षीय बेटा विष्णु गंगा में बहने लगे। बेटा बेटी को गंगा में बहते देख राजीव गुप्ता ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी विदेश चौहान पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी ने गंगा में बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। कुछ ही देर में जल पुलिस के जवान गंगा में बह रहे दोनों भाई-बहन को सकुशल बाहर निकाल लाए चार धाम यात्रा के दृष्टिगत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान देहरादून रोड कोतवाली से शुरू हुआ और हरिद्वार रोड से होते हुए कोयल घाटी पहुंचकर समाप्त हुआ। अभियान में कई जगह सड़क किनारे रखे सामानों को नगर निगम की टीम ने जप्त किया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने तत्परता दिखाई और अपने सामान को सड़क किनारे से हटाकर जप्त होने से बचाया। दुकान के बाहर सड़को पर ग्राहकों के वाहन खड़े कराने पर पुलिस ने करीब आधा दर्जन दुकानदारों से नकद 500-500 रुपए का जुर्माना लेकर चालान काटा। इसके अलावा पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के बाहर नो पार्किंग में खड़े दर्जनों वाहनों पर भी पुलिस की नजर नहीं पड़ी। दिलचस्प बात यह रही की पुलिस और नगर निगम की टीम जैसे-जैसे कार्रवाई कर आगे बढ़ती रही वैसे-वैसे पीछे दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर अपना सामान सजाना शुरू कर दिया। नगर निगम से सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा और पुलिस टीम से मौजूद सब इंस्पेक्टर निखलेश बिष्ट और अन्य अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान कल फिर चलाया जाएगा। जिसमे छूटे हुए मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता की जिसमें की उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व हरिद्वार सांसद ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जो लोकसभा में अवैध खनन को लेकर सवाल उठाकर एक बार फिर से साबित कर दिया की उत्तराखंड सरकार मे अवैध खनन के मामले को लेकर कितना गंभीरता से कदम उठा रही है यह उनके खुद के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री ने लोकसभा में वर्णन करके बता दिया। इन बातों से यह साबित होता है कि जो कांग्रेस पार्टी लगातार अवैध कानून के मामलों को लेकर सरकार सवाल पूछती आई है उसमें सच्चाई और यह देखा भी गया है कि राज्य में अवैध खनन की गाड़ियां किस तरह से संचालित हो रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री को सामने आकर जवाब देना चाहिए और इसके रोकथाम के लिए सब कम उठाने की आवश्यकता है देवों के देव महादेव के वैसे तो देवभूमि उत्तराखंड में अनेक शिवालय हैं लेकिन देहरादून शहर में स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर की विशेष मान्यता के चलते श्रद्धालु वर्षभर दर्शन के लिए यहां आते रहते हैं। महादेव के इस शिवालय की कथा महाभारत काल से जुड़ी है जिसे गुरु द्रोणाचार्य की तपस्थली व उनके पुत्र अश्वत्थामा का जन्मस्थान भी कहा जाता है। साथ ही प्रत्येक वर्ष यहां विशाल मेले का आयोजन भी किया जाता है और भगवान टपकेश्वर की झांकी भी निकल जाती है। टपकेश्वर महादेव मंदिर कि अगर बात की जाए तो यह देहरादून के गाड़ीकैंट में पड़ता है। इसका महत्व इसलिए भी माना जाता है इस मंदिर में जो भूत शिवलिंग है वह एक गुफा के अंदर है साथी उसे पर जल की बूंदे टपकती है। चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी कमर कस ली है विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि चार धाम यात्रा के मध्य नजर तैयारियां जोरों पर हैउन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भी चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक कर चुके हैं वहीं उनके द्वारा भी चार धाम यात्रा को लेकर दो बैठक की गई हैं यात्रा रूट पर डॉक्टरों की तैनादगी और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार बद्रीनाथ और केदारनाथ के अस्पताल भी रन किए जा रहे हैं जिस से कि आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य के लिहाज से किसी भी तरह से कोई दिक्कत ना हो वहीं उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पिछले काफी दिनों से चले आ रहे वक़्फ़ बोर्ड के विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय खामोश नाराज़गी दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज़ के दौरान हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की मंगलौर कस्बे के मदरसे के रहनुमा मुफ़्ती मासूम कासमी के इस ऐलान के बाद मंगलौर के सभी लोगो ने जुमे की नमाज़ के दौरान अपने अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की शहर क़ाज़ी मुफ़्ती मासूम के इस ऐलान के बाद भारी संख्या में मुसलमानों ने उनकी बात पर अमल करते हुए काली पट्टी बांधकर वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की मुफ़्ती मासूम कासमी ने कहा कि सरकार देश के मुसलमानों से उनकी वक़्फ़ की प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश रच रही है जो देश का मुसलमान कभी बर्दाश्त नही करेगा इसी के चलते उन्होंने आज काली पट्टी बांधकर अपना विरोध ज़ाहिर किया है