Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Mar-2025

विदिशा में 66 स्कूलों पर कलेक्टर का एक्शन विदिशा में 66 स्कूलों ने पुस्तकों की सूची और उनकी बिक्री करने वाली दुकानों की जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी। इस पर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर और शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी शशि मिश्रा को सभी चिह्नित स्कूलों पर जुर्माना लगाने और उन्हें सील करने का आदेश दिया है। इसकी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक को भी दी जाएगी। जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री को मिला 600 करोड़ का ऑर्डर जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री (VFJ) को बड़ा ऑर्डर मिला है। भारतीय सेना ने 590 स्टेलियन और 800 एलटीपीए बनाने का काम दिया है। जिसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है। नया काम मिलने से फैक्ट्री में उत्पादन की रफ्तार बढ़ गई है। व्हीकल फैक्ट्री को अगले फाइनेंशियल ईयर तक सेना को वाहन सप्लाई करना होंगे। सेना के साथ-साथ बीएसएफ की टीम भी यहां डेरा डाले हुए है। बीएसएफ ने 400 से अधिक वाटर बाउजर का ऑर्डर दिया है। दो बसों में आग लगी जिंदा जला क्लीनर सिंगरौली बस स्टेंड पर खड़ी दो बसों में आग लग गई। इनमें से एक बस में सो रहे क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुआ। ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 27-31 मार्च के बीच लू चलने के आसार ओले-बारिश का दौर थमते ही मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। पिछले 2 दिन से अधिकतम तापमान 39 डिग्री के पार है। रतलाम में सोमवार को लगातार दूसरे दिन पारा 39 डिग्री या इससे अधिक रहा। नर्मदापुरम में भी गर्मी के तेवर काफी तीखे रहे। मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना भी जताई है।