किरनापुर थाना पुलिस ने 7 मार्च को सिवनीखुर्द में हुई अंधी हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतिका सुभद्रा बाई के पोते मूलचंद नागेश्वर को गिरफ्तार किया। जांच के अनुसार आयुष (मृतिका का पोता) ने अपनी दादी को 12 हजार रुपये दिए थे जिसके बाद मूलचंद ने रुपये चुराने की योजना बनाई। 7 मार्च की शाम को जब सुभद्रा बाई सो रही थी तो मूलचंद ने रुपये चोरी किए। दादी के जागने पर उसने शोर मचाया जिससे गुस्से में आकर मूलचंद ने उसका मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी और लूट का रूप देने के लिए पैसे और चांदी का जेवर लूटकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बालाघाट में 24 मार्च को 50वें नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में दादर नगर हवेली ने इटारसी को 4-1 से हराया। इस अवसर पर सर्ववर्गीय कलार समाज के जिलाध्यक्ष राधेलाल दवने उपस्थित रहे। दूसरे मैच में बेंगलुरू के कैनरा बैंक ने सांई भंडारा को 4-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में पूर्व जिलाध्यक्ष अमृतलाल धुवारे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरनसिंह भाटिया और सुधांशु तिवारी अतिथि रहे। सोमवार को जिला आयुष सभाकक्ष में विश्व क्षय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षय मरीजों को पोषण आहार किट वितरित की गई। पूर्व सीएमएचओ डॉ. मनोज पाण्डेय ने कहा कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए इसे जन अभियान के रूप में चलाना जरूरी है। सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनों से टीबी की त्वरित जांच हो रही है। कार्यक्रम में टीबी मुक्त भारत का संकल्प लिया गया और उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिले के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में किसानों को रबी की फसल के लिये नहरों से सिंचाई के लिये पानी नहीं दिये जाने से फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। सोमवार को इस क्षेत्र के किसानों ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुकेश माहुले के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र रबी की फसल के लिये पानी दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों ने बताया कि पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर हजारों एकड़ की फसल सूखने लगी है। जिससे किसान फसल नुकसानी को लेकर चिंतित है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र जल संसाधन विभाग नहरों से पानी देने निर्देशित किया जाए। क्षत्रिय मराठा कलार समाज द्वारा शहर के स्थानीय शिव मंगल भवन बूढ़ी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिला समिति के द्वारा एक दूसरे को गुलाल व चंदन का तिलक लगाकर फूलों की होली खेलकर बधाईयां दी गई। इस दौरान बीसी गेम व भाग्य लक्ष्मी पुरस्कार का भी वितरण किया गया। कायक्रम में क्षत्रिय मराठा कलार समाज के अध्यक्ष संजीव बाबा धुवारे कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष पिपलेवार महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती दीपमाला धुवारे श्रीमती ममता पिपलेवार नोहर डोहरे नीलू पिपलेवार जगदीश धुवारे सुनील पालेवार दुर्गेश बिजेवार श्रीमती रेखा जेमी साक्षी जेमी सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान होली के गीतों पर महिला व पुरूषों द्वारा नृत्य कर आनंद लिया गया। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उन बच्चों की पहचान की है जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है और उन्हें शिक्षा सामग्री तथा आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर श्री प्राणेश कुमार प्राण ने बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की और उनसे बातचीत की। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास विश्वकर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे और स्वयंसेवी संस्था के श्रेयांष जैन उपस्थित थे।