Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Mar-2025

रीवा के ढेकहा स्थित बीजेपी कार्यालय के पास बनी चौपाटी पर एक युवक द्वारा लड़की के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक लड़की के बाल पकड़कर उसे घसीटता है और लगातार मारता है जबकि लड़की खुद को बचाने की कोशिश करती है लेकिन असफल रहती है। बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। उज्जैन जिले के आलोट से विधायक मालवीय ने कहा कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मालवीय का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। इंदौर के शुभ लाभ प्राइम टाउनशिप में 13 मार्च को दो शातिर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। पार्लर संचालिका शिवाली जादौन के फ्लैट से चोर करीब 1.5 करोड़ रुपये नकद और 20 तोला सोना लेकर फरार हो गए।शिवाली जादौन ने पलासिया थाने में तीन बैग चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश जारी है। इस हाई-प्रोफाइल चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बनाए जाएंगे जिससे युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसानों को विकास में भागीदार बनाया जा रहा है जिससे उनकी जमीनों की कीमत बढ़ेगी।वहीं कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकार से मुआवजा नीति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए जिससे वे विकास कार्यों में नुकसान महसूस न करें। किरनापुर थाना पुलिस ने 7 मार्च को सिवनीखुर्द में हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पोते मूलचंद पिता भाउलाल नागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतिका सुभद्रा बाई का पोता आयुष 7 मार्च को ही हैदराबाद से काम करके घर लौटा था। उसने अपने दादी को 12 हजार रुपए दिए थे। तभी मूलचंद नागेश्वर ने रुपए चोरी करने की योजना बनाई। 7 मार्च की शाम को ही सुभद्रा बाई घर के आंगन में लेटी थी। मूलचंद ने मौके पर पहुंचकर दादी के पास रखे पैसे चोरी कर लिए थे। लेकिन दादी की नींद खुल गई। उसने शोर-शराबा किया। तभी मूलचंद ने दादी का मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी।