सरकार के खिलाफ बोलने पर BJP विधायक पर गिरी गाज चिंतामणि मालवीय को शो-कॉज नोटिस जारी मध्य प्रदेश भाजपा ने आलोट विधानसभा से पार्टी के विधायक चिंतामणि मालवीय को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। यह नोटिस विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मालवीय द्वारा उज्जैन के सिंहस्थ क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण को लेकर सवाल उठाने के कारण जारी किया गया है। भाजपा संगठन की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि मालवीय के बयानों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है। इस संबंध में विधायक से सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। भाजपा संगठन विधायक मालवीय के अपनी ही सरकार को घेरने से नाराज है। पुलिस पर फिर हमला एएसआई का सिर फोड़ा मध्यप्रदेश में पुलिस पर फिर हमला हुआ है। सीहोर में एक मामले को सुलझाने गई पुलिस टीम को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार रात को जिले के इछावर थाना क्षेत्र के खेरी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां कमलेश नाम के युवक ने गेरूखान गांव की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला के परिजनों को जब इस शादी की जानकारी मिली तो वे गुस्से में आ गए। इधर कमलेश और उसके परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के परिजन ने गुस्से में आकर कमलेश के घर पर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने जब पुलिस को घटना और तोड़फोड़ की सूचना दी तो इछावर थाने के एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची महिला के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। 6 महीने में जयदीप प्रसाद से लोकायुक्त की कमान छीनी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। रविवार रात को गृह विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। भोपाल में आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारने वाले प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद को 6 महीने में ही हटा दिया गया है। उन्हें अब एडीजी स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई हैं। जयदीप प्रसाद को 24 सितंबर 2024 को जारी आदेश में लोकायुक्त संगठन का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया था। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है। इससे पहले सत्र के आठवें दिन शुक्रवार को विधानसभा में लोक निर्माण विभाग सहित 30 विभागों की अनुदान मांगों को बिना चर्चा के ही मंजूरी दे दी गई थी। आज सदन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी बात रख सकते हैं। बारिश-ओले और आंधी का दौर थमते ही गर्मी बढ़ गई मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी दिनों में तेज गर्मी पड़ती है। पिछले 10 साल से यह ट्रेंड रहा है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। बारिश-ओले और आंधी का दौर थमते ही प्रदेश में गर्मी बढ़ गई है। रविवार को रतलाम में पारा 39 डिग्री पहुंच गया। ग्वालियर इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले सबसे ज्यादा गर्म रहे। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है। इस वजह से प्रदेश में असर कम रहेगा। कूनो से बाहर निकली ज्वाला और उसके 4 शावक कूनो नेशनल पार्क में एक माह पहले खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावक पहली बार पार्क की सीमा से बाहर निकल गए। शनिवार की शाम को पार्क से निकले चीते रविवार को दोपहर बाद फिर कूनो के जंगल की ओर लौट गए थे। रविवार रात ये चीते वीरपुर तहसील के ग्राम श्यामपुर के पास देखे गए। वे निर्माणाधीन श्योपुर-ग्वालियर ब्रॉडगेज रेल ट्रैक से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर थे। वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने इनके वीडियो बनाए। सोमवार सुबह ये पांचों चीते कूनो सायफन के पास से होते हुए कूनो नदी में पहुंचे। वे निर्माणाधीन रेलवे पुल के नीचे काफी देर तक बैठे रहे। इस दौरान कूनो सायफन से गुजरने वाले राहगीरों की भीड़ चीतों को देखने के लिए जमा हो गई।