Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-Mar-2025

वैनगंगा नदी छोटे पुलिया से बाईक सहित पानी में गिरकर वनकर्मी की मौत 50वीं नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ और ग्राम पंचायत सकरी में पी एम आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को बनाया गया अपात्र शहर मुख्यालय स्थित वैनगंगा नदी के छोटे पुलिया से बाईक सहित नीचे पानी में गिरकर डूबने से एक वनकर्मी की मौत हो गई। मृतक वनकर्मी शनिवार की देर शाम से लापता था जिसकी परिजनों द्वारा पतासाजी की गई। रविवार की सुबह मृतक की बाईक व शव वैनगंगा नदी से एसडीईआरएफ व होमगार्ड की टीम ने बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जिलेवासियों का एस्टोटर्फ का सपना साकार हो गया। जिले में पहली बार एस्ट्रोटर्फ पर राष्ट्रीय स्तर की हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को आगाज हो गया है। नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के द्वारा जिला प्रशासन व नगर पालिका के सहयोग से उक्त टर्नामेंट २३ से ३० मार्च तक आयोजित किया गया है। इस वर्ष ५० नारायण सिंह मेमोरियल ऑल इंडिया गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। शुभारंभ मैच बैतुल व इटारसी के बीच खेला गया। जिसमें इटारसी ने पैनाल्टी शूटआउट में ३-२ गोल से जीत प्राप्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज बालाघाट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय भटेरा चौकी स्थित स्वर्णकार भवन में नरहरि महोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद भारती पारधी वार्ड नंबर 2 के पार्षद यंगराज कारो लिल्हारे शामिल हुये। इस अवसर पर समाज के युवा संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 20 युनिट रक्तदान किया गया। । इस दौरान समाज के मेघावी छात्राओं का सम्मान व युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं समाज के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शानदारी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। . अंग्रेजों से लोहा लेकर आजादी के लिये जवानी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारी शहीद सरदार भगतसिंह राजगुरू और सुखदेव का भाजपाईयों व सिक्ख युथ फेडरेशन के द्वारा २३ मार्च को बलिदान दिवस मनाकर उन्हें श्रद्धाजंली देते हुये याद किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल में स्थापति शहीदे आजम भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयघोष करते हुये शहीदों के बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद श्रीमती भारती पारधी नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर आरएएस संघ चालक वैभव कश्यप पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी वरिष्ठ महिला नेत्री लता एलकर विहिप जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा जैनेन्द्र कटरे गजेन्द्र भारद्वाज जसबीरसिंघ सौंधी सिक्ख युथ फेडरेशन अध्यक्ष जसमीतसिंघ नरडे सहित सिक्ख समाज और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कोतवाली थाना अंतर्गत वैनगंगा नदी गर्रा पुल के समीप ट्रक ने एक खड़े पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में पिकअप बड़े पुल से नदी में गिरते बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना में विकास को गंभीर चोट आई व मिस्त्री वकील खान को मामूली चोट आई है। जिससे ईलाज के लिये विकास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम पंचायत के प्रस्ताव से लगभग 22 हितग्राहियों का नाम पोर्टल से हटाया गया । बालाघाट l मामला जनपद पंचायत बालाघाट के सकरी पंचायत का है जो पहले से कई विवादित मामले को लेकर सुर्खियों में है इसी तरह वर्तमान समय में भी सकरी पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक अनीता पारधी एवं जनपद पंचायत के पी सी ओ रामटेके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शासन से स्वीकृत मकानों का सत्यापन कर कवेलु वाले मकान में निवासरत हितग्राहियों को अपात्र एवं( स्लैप) पक्के मकान में निवासरत हितग्राहियों को पात्र बनाने का मामला प्रकाश में आया है कच्चे मकान में निवासरत हितग्राहियों ने बताया कि पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक अनीता पारधी द्वारा 6 महीने पूर्व समस्त दस्तावेज जमा किया गया था उसके उपरांत वर्तमान समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची से नाम हटा दिया गया और पक्के मकान में निवास रत हितग्राहियों के खातों में राशि भी डाल दिया गया है