जिले और देश में प्रख्यात स्व. नारायणसिंह मेमोरियल अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 30 मार्च तक महात्मा गांधी स्कूल नपा मैदान में नव-निर्मित एस्टोटर्फ पर होगा। नेहरू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। क्लब अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी और महासचिव विजय वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में देश की प्रमुख टीमें भाग लेंगी। रात्रिकालीन मैच दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे जिसमें क्वार्टर सेमीफाइनल और फाइनल मैच शामिल होंगे। खेल प्रेमियों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील की गई है। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 गायखुरी श्रीराम नगर में मुख्य मार्ग से कटरे फर्नीचर गली तक 200 मीटर और यशपाल टेंभरे के घर से मुन्ना गोस्वामी के घर तक 100 मीटर सीसी सड़क निर्माण कार्य 21 मार्च को पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सभापति वकील वाधवा उज्जवल आमाडारे पूर्व पार्षद विनय बोपचे और स्थानीय रहवासियों की उपस्थिति में इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण शुरू हुआ जिससे रहवासियों में प्रसन्नता है। लंबे समय से रहवासी इसकी मांग कर रहे थे। सर्वेयर सहायक पटवारी संघ जिला बालाघाट की बैठक शुक्रवार को मोती उद्यान में आयोजित हुई जिसमें संगठन की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से शैलेन्द्र ठाकरे को अध्यक्ष नितेश मरठे को उपाध्यक्ष और आशीष पारधी को सचिव चुना गया। अध्यक्ष शैलेन्द्र ने बताया कि 6 महीने से गिरदावली और फार्मर आईडी का कार्य कर रहे हैं लेकिन मानदेय न मिलने से आर्थिक दिक्कतों का सामना हो रहा है। बैठक में शीघ्र मानदेय देने और अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। जिले भर के सर्वेयर इस बैठक में शामिल हुए। किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बगड़मारा के जंगल से पुलिस ने फांसी पर लटका एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान महाराष्ट्र राज्य के गोंदिया जिले के आमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिंताटोला निवासी विकास पिता भुमेश्वर बघेले 30 वर्ष के रुप में की गई है। बताया गया है कि युवक 18 मार्च से लापता था। परिजनों ने गोंदिया के रामनगर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। परिजनों ने विकास की हत्या करने का आरोप उसकी प्रेमिका पर लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए 31 मार्च तक सभी स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समय पर लक्ष्य न पूरा होने पर कार्यपालन यंत्रियों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव रखने की चेतावनी दी। समीक्षा के दौरान ठेकेदारों की लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। कुछ योजनाओं में देरी के कारण 5 अप्रैल तक का समय दिया गया है। अनुभागवार कनेक्शन की प्रगति की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। शुक्रवार को फार्मेसी की छात्रा रंजना का मोबाइल फ़ोन कॉलेज से छुट्टी उपरांत अपने घर जाते समय रास्ते में कहीं गिर गया था। यह मोबाइल फोन आटो चालक रहमान बेग निवासी बावनथडी कॉलोनी को बस स्टैंड जाते समय मिला। आटो चालक ने इमानदारी का परिचय देते हुए बालिका का फोन आने पर उनसे मोबाइल फोन बिना किसी स्वार्थ के तत्काल लौटाने की बात कही। इसके बाद आटो चालक रहमान बेग ने नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में जाकर छात्रा रंजना को मोबाइल फोन सौंपा।नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली कराहलिया ने आटो चालक रहमान बेग की इमानदारी की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।